Featured

    Featured Posts

सीक्रेट गाइड जो विंडोज 7 और 8 के टास्कसबार में “Show Desktop” का आइकॉन को दिखएंगा

क्या आपको विंडोज एक्सपी में टास्क बार का “Show Desktop icon” याद है? जो Show_Desktop_Iconआपको एक क्लिक के साथ सीधे अपने डेस्कटॉप पर ले जाता था| Show Desktop icon से जब आप अन्य ओपन विंडो पर काम कर रहै तब, आसानी से डेस्कटॉप को एक्सेस कर सकते थे| इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद सभी ओपन विंडो मिनिमाइज हो जाती है, और युजर के लिए आसान एक्सेस में डेस्कटॉप आ जाता है|
लेकिन, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7 और 8 का टास्कबार बिना Show Desktop आइकॉन के आता है| लेकिन अगर आपको किसी प्रोग्राम में काम करते हुए सीधे डेस्कटॉप पर जाना पसंद है, तो यहां आपके के लिए एक कूल ट्वीक है। आप आसनी सें Show Desktop का शॉर्टकट बना सकते हैं और इसे कहीं भी रख सकते हैं|

  • Show Desktop आइकॉन को खुद ही बनाने के लिए, इन स्टेप्स को फालो करें -
  • Start को क्लिक करें और सर्च बार में notepad टाइप करें फिर OK को क्लिक करें|निचें दिया कोड कॉपी करें और फिर इसे नोटपैड में पेस्ट करें|
[Shell]
Command=2Show_Desktop_Icon
IconFile=explorer.exe,3
[Taskbar]
Command=ToggleDesktop
  • File मेनू पर Save As को क्लिक करें और फिर "Show desktop.scf" के नांम से यह फ़ाइल अपने डेस्कटॉप पर सेव करें| अब शो डेस्कटॉप आइकन आपके डेस्कटॉप पर बन जाएगां।
  • इस शो डेस्कटॉप आइकन को क्लिक करें और फिर अपने टास्कबार पर ड्रैग करें|

अगर आपको इस आइकॉन को विंडोज के डिफ़ॉल्ट आइकॉन की जगह आने स्वयं का आइकॉन कस्टमाइज़ करना चाहते है तो -
  • नए Show desktop शॉर्टकट पर राइट क्लिक करें, और Properties पर क्लिक करें।
  • इस विंडो में, Change icon बटन पर क्लिक करें और नए आइकन को सिलेक्ट करें।
अब आप किसी भी विंडो पर काम करत हुए शो डेस्कटॉप आइकॉन पर क्लिक करके सीधे अपने डेस्कटॉप पर जा सकते है|


Show Desktop आइकॉन के लिए अन्य ऑप्शन:
  • अगर आपको बिना शो डेस्कटॉप आइकॉन का उपयोग किए जलद गती सें किसी भी विंडो से सीधे डेस्कटॉप पर जाना हो तो इसके लिए निम्न मेथड्ज़ है -अपने कीबोर्ड पर Windows + D कीज को प्रेस करें|
  • विंडोज टास्कबार को राइट-क्लिक करें और फिर Show the Desktop पर क्लिक करें|

सबसे आसान तरीका रिमोटली किसी नेटवर्क विंडोज कंप्यूटर को शटडाउन या रिस्टार्ट करने के लिए

अगर आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर है और आपको अक्सर नेटवर्क के पीसी को शट डाउRemote_Shutdown_Restartन या रिस्टार्ट करने की जरूरत होती है, तो इसके लिए कई तरीके हैं| विंडोज में नेटवर्क के कंप्यूटर को शट डाऊन, रिस्टार्ट या लॉग ऑफ करने की क्षमता है|

To enable the Remote Registry service
लेकिन इस फीचर का उपयोग करने के लिए, रिमोट कंप्यूटर पर Remote Registry service को एनेबल करना चाहिए| यह प्रोसेस को पूरा करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर या समकक्ष मेंबर होना आवश्यक है| विंडोज 7 में यह डिफॉल्ट रुप सें एनेबल होती है|
जो कंप्यूटर रिमोटली शट डाउन करना है, उसपर निचे की प्रोसेस करें -
  • Start को क्लिक करें, Search box में services.msc टाइप करें और Enter की प्रेस करें|
  • अब Services का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|
  • Cconsole pane में Remote Registry पर राइट क्लिक करें और Start को क्लिक करें|
  • 1) Using the Windows interface :
    विंडोज में Shutdown.exe यह एक सरल यूटिलिटी है, जो आपके लोकल नेटवर्क के कोई भी कंप्यूटर को रिमोटली शट डाउन या रिस्टार्ट कर सकता है| उपर दिए गए मेथड से कॉन्फिग्यरैशन करने के बाद, आप एक ग्राफिकल युजर इंटरफेस Remote_Shutdown_GUIका उपयोग कर अन्य कंम्पयूटर शट डाउन या रिस्टार्ट कर सकते है|
    विंडोज इंटरफ़ेस का उपयोग कर रिमोट कंप्यूटर को शट डाउन करने के लिए -
  • विंडोज 7 में Start को क्लिक करें, सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और Command Prompt पर क्लिक करें|कमांड प्रॉम्प्ट में  shutdown /i  टाइप करें और Enter करें|अब Remote Shutdown को एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|
  • Computers में Add पर क्लिक करें और जो कंप्यूटर शट डाउन या रिस्टार्ट करना चाहते है उसका नाम या आइपी एड्रेस टाइप करें और अगर आपको नाम या आइपी एड्रेस मालूम नहीं तो Browse को क्लिक करें और वह कंप्यूटर को खोजे|
  • What do you want these computers to do में Restart या Shut down का ऑप्शंस सिलेक्ट करें|
  • Option में रिस्टार्ट या शट डाउन के लिए उचित कारण को सिलेक्ट करें|
  • Comment बॉक्स में रिमोट कंम्पयूटर के लिए अलर्ट या वॉर्निंग टाइप करें, और यह उस कंम्पयूटर पर दिखाई देगी|
  • आखीर में Ok पर क्लिक करें|


2) Using a command line:
आप कमांड प्रॉम्प्ट से भी रिमोट कंम्पयूटर को शटडाउन कर सकते हैं।
यहाँ shutdown.exe के लिए कमांड लाइन के ऑप्शन हैं:
विंडोज 7 में Start पर क्लिक करें और फिर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और उसके बाद कमांड Command Prompt|
निम्न कमांड टाइप करें और उसके बाद Enter प्रेस करें।
Remote_Shutdown_command_prompt




  • नेटवर्क मशीन को restart  करने और सभी रनींग एप्लीकेशन को क्लोज़ करने के लिए –
shutdown /m \\computername /r /f

  • नेटवर्क मशीन को shutdown करने और सभी रनींग एप्लीकेशन को क्लोज़ करने के लिए –
shutdown /m \\computername /s /f

  • पिछली shutdown  कमांड को रद्द करने के लिए –
shutdown /m \\computername /a

  • 60 सेकंड में shutdown करने के लिए और उस कंप्यूटर पर मेसेज डिस्प्ले करने के लिए –
shutdown /s /f /m \\computername /t 60 /c "PC will be tuned off in 60 sec"

  • कंप्यूटर को logoff और कोई भी रनींग एप्लीकेशन को बंद करने के लिए (यह कोड /m के साथ इसतेमाल नही करते)
shutdown computername /l /f

  • लोकल नेटवर्क के कंप्यूटर को 6:00 P.M पर शट डाउन करने के लिए
at 18:00 /every:M,T,W,Th,F shutdown /s /m \\computername

Reference:
अगर आपको Shutdown.exe के बारे में अधिक जानकारी चाहिएं तो कमांड प्रॉम्प्ट पर shutdown /? टाइप करें और Enter की प्रेस करें|

एहतियात:
  • दूसरों को परेशान करने के लिए इस मेथड का प्रयोग न करें।
  • कोई भी कमांड देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कंम्पयूटर का नाम सही हो, अन्यथा गलत कंप्यूटर  शट डाउन या रिस्टार्ट हो जाएगां|
  • यह सुनिश्चित करें कि रिमोट कंप्यूटर पर कोई प्रोग्राम रन नही हो रहा है|
  •  

अगर आपने लिंक को क्लिक करने से पहले सेफ होने का चेक नहीं किया, तो आप आप मुसीबत में पड़ सकते हैं

अतीत में आप ने ई-मेल के माध्यम से या वेब पर मिली किसी सस्पिशस लिंक पर क्लिक किया हैLink_Scanning_Tool जीसने आपको अनचाहें साइटस् पर रीडायरेक्ट किया है| अगर आपके साथ यह हुआ है, तो किसी भी लिंक को क्लिक करने से पहले सावधान रहें| इंटरनेट पर ई-मेल और वेबसाइटों के माध्यम सें कई असुरक्षित लिंक फैले हुए हैं| कई अनसेफ लिंक आपको सेफ लग सकते है और वे किसी बैंक, सॉफ्टवेयर या प्रतिष्ठित वेबसाइटों के हैं ऐसा दिखावा करते हैं, लेकिन सावधन रहें, वे आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन की चोरी कर सकते है या मीलीसियश सॉफ्टवेयर को आपके पीसी पर भेज सकते है|
अगर आप ऐसे लिंक पर क्लिक करेंगे तो सबसे अच्छा एंटीवायरस और मैलवेयर सॉफ्टवेयर भी आपको प्रोटेक्ट नहीं कर सकते। इसलिए यहीं बेहतर हैं की क्लिक करने के बाद बहुत देर हो जाएं उससे पहले, ऐसे लिंक जो संदेह जनक लग रही है उस पर क्लिक करने से पहले वह सुरक्षित है यह चेक करें| इन ऑनलाइन टूल का उपयोग करें जो आपको लिंक या वेबसाइट जो आप ओपन करने जा रहें हैं वह सेफ है या नही यह चेक करेंगे| यह टूल्स फ्री में उपलब्ध हैं और आपको इन्हे इन्स्टॉल करने की जरूरत भी नही|

Check content of the link:
कभी कभी टेक्स्ट और उनसें जुड़े लिंक अलग अलग होते हैं| इसलिए अगर आप किसी भी लिंक के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, तो उस पर क्लिक करने से पहले उसकी जाँच करें। लिंक पर बिना क्लिक किएं माउस होवर करें और आपको उसका पुरा युआरएल अपने ब्रउजर के निचे स्टेटस बार पर मिलेगा| यदि आपको लगता हैं की यह लिंक सेफ हैं और आप इससे परिचित हैं तो फिर उस पर क्लिक करें|

Use a Link Scanner:
अगर आपको लगता हैं की यह टारगेट पेज अनसेफ हैं, तो इस लिंक की जाँच ऑनलाइन स्कैनिंग टूल पर करें| इंटरनेपर कई ऑनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं जो कोई भी लिंक को क्लिक करने से पहले यह लिंक सेफ है या नहीं यह चेक करते हैं|
इसके लिए पहले इस लिंक पर राइट क्लिक करें और क्रोम में “Copy link address” या इंटरनेट एक्सप्लोरर में  “Copy shortcut” सिलेक्ट करें| इस युआरएल को निचें की सिक्युरीटी साइटस के सर्च में पेस्ट करें -




इसके साथ ही आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि:
  • आपका ऑपरेटिंग सिस्टम अपटूडेट है।
  • आपके पीसी पर एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर के साथ अच्छा एंटीमालवैयर Antimalware  है।
  • आपका फ़ायरवॉल चल रहा है।
  • आप ब्राउज़र Add-ons को इस्तेमाल कर सकते हैं, जो किसी भी युआरएल को चेक करके अनसेफ वेबपेज के बारे मं चेतावनी दे सकते हैं|

और इस तरह से आप किसी भी फ़िशिंग और मैलवेयर लिंक से बच सकते हैं।

उपयोगी, सर्वश्रेष्ठ और फ्री एंड्रॉइड एप्लिकेशन जो आपके जीवन को और भी बेहतर बनाएंगे: पार्ट -I

1) Best Sporttracking Apps:
i) SmartRunner:
SmartRSmartRunnerunner आपके एंड्रॉइड डिवाइस के लिए एक sportstracking और geotracking एप है। यह दूरी मापता है, वर्तमान, औसत - और अधिकतम गति के साथ ही कितनी कैलोरी को जलाया यह मापता है| आपके अगले रनींग, बाइकींग, हाइकींग, वॉकींग, राइडींग या अन्य आउटडोर एक्टिविटी को रिकार्ड कर सकते है और उन्हे फेसबुक या ट्विटर पर पब्लीश कर सकते है|
डाउनलोड: SmartRunner

ii) Endomondo - Running & Walking:
EndomEndomondo - Running & Walkingondo आपके फोन को पर्सनल ट्रेनर में बदल देता है और यह रनिंग, साइकिलींग और स्पोर्ट के लिए आइडियल है| Endomondo में आप जीपीएस का उपयोग कर अपने सभी वर्कआउट को ट्रैक कर सकते है और उसकी स्टैटीस्टीक्स को देख सकते हैं और आपके फिटनेस के लक्ष तर पहुँच सकते हैं।
डाउनलोड: Endomondo - Running & Walking

iii) Google Fit:
गूगल फGoogle Fitिट के साथ, आप अपनी फिटनेस के बारे में अपनी जानकारी को ट्रैक और स्टोर कर सकते हैं। आप अपने वॉक, रन और बाइक राइड को ट्रैक कर सकते है, जिसमें आपने कितना वॉक किया, बाइक पर राइड किया, कितने गेम्स खेले इसका ट्रैक रखता है| आप इस इन्फर्मेशन को अपने कंम्पयूटर या मोबाइल डिवाइस पर देख सकते है|
डाउनलोड: Google Fit

iv) RunKeeper - GPS Track Run Walk:
RunKeeRunKeeper - GPS Track Run Walkper जीपीएस का उपयोग कर युजर के सभी एक्टिविटी (जैसे वॉकींग, रनींग और साइकिलींग) को ट्रैक करता है| और स्थान, डिस्टंन्स टाइम और बर्न हुए कैलोरी की डिटेल स्टैटिस्टिक्स दिखाता है|
डाउनलोड: RunKeeper - GPS Track Run Walk

2) Best Yoga Apps:
21 जून 2015 को विश्व ने पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया| योग स्वस्थ जीवन शैली के लिए जरूरी है। योग सें आप कम समय में अपने शारीरिक मानसिक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और लंबे समय के लिए स्वस्थ मन और शरीर को तैयार कर सकते है| अगर आपको योग सिखने के लिए क्लास में जाने का समय नहीं है तो अपने एंड्रॉइड मोबाइल पर आप कभी भी और कही भी योगा सिख सिख सकते है|
i) Daily Yoga - Fitness On-the-Go:
Daily YDaily Yoga - Fitness On-the-Googa हर किसी के लिए सहज और व्यापक योग प्रशिक्षण सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यह एप शुरुआती से लेकर एडवांस तक सभी लेवल के उपयुक्त है| यह 50 से जादा एचडी योगा एक्सरसाइज के वीडिओ और 400 से जादा योगा पोज, लाइव वाइस गाइड, सुखदायक म्युजीक, सोशल कम्यूनिटी और बहूत कुछ है|
डाउनलोड: Daily Yoga - Fitness On-the-Go

ii) Yogasana In Hindi:
YogasaYogasana In Hindinas यह एप हिंदी भाषा में हैं और इसमें 50 से जादा आसन की पोज है इसके साथ इसमें आटो स्क्रोल डिस्प्ले और आसान नेविगेशन जैसे कई फीचर्स है|
डाउनलोड: Yogasana In Hindi

4) Best Health App:
i) iTriage Health:
iTriage iTriage Healthके साथ आप अपने लक्षणों का मूल्यांकन कर सकते, संभावित कारणों के बारे में जान सकते है, उचित चिकित्सा सुविधाओं की खोज सकते है, क्वालिटी रिपोर्ट प्राप्त कर सकते है और अपने मेडिकल बिल को कम कर सकते है|
डाउनलोड: iTriage Health

ii) Calorie Counter – MyFitnessPal:
आप MyCalorie CounterFitnessPal की कैलोरी काउंटर के साथ वजन कम कर सकते हैं। इस एप्स में नियमित रूप से अपडेट 5,000,000 से अधिक खाद्य पदार्थों के कैलोरी की गिनती का एक बड़ा डेटाबेस है। यह बार कोड स्कैनर के साथ है, जो फुड पैकेट के बार कोड को स्कैन कर रेसपी कैलकुलेटर करता हैं, एक साथ कई आइटम्स को एड कर सकते है|
डाउनलोड: Calorie Counter – MyFitnessPal


iii) Instant Heart Rate:
Instant Heart Rateअपने स्मार्टफ़ोन के अकेले कैमरे और फ्लैश के साथ, आप अपने हार्ट रेट को माप सकते हैं। आप हार्ट रेट के रिकॉर्ड का उपयोग स्वास्थ्य में सुधार के लिए कर सकते है| इसके लिए आपको सिर्फ अपनी उंगली की नोक कैमरा लेन्स पर रखनी है और फिर Instant Heart Rate उंगली की नोक के बदलते रंग को ऐनलाइज़ करके आपके हार्ट रेट को मापता है|
डाउनलोड: Instant Heart Rate

iv) Lose Weight with Fooducate:
Lose Weight with FooducateFooducate आपका हेल्थी डाइट का टूलबॉक्स है। यह एप आपको बेहतर खाना, बजन कम करना और हेल्थी रहने के लिए मदत करता है| इस एप का उपयोग आपने डाइट, हेल्थ और फिटनेस के गोल को पाने के लिए करें|
डाउनलोड: Lose Weight with Fooducate

vi) SleepBot - Sleep Cycle Alarm:
SleepBot - Sleep Cycle AlarmSleepBot में आप अच्छी रात की नींद के लिए जरूरत सब कुछ पा सकते हैं। SleepBot आपकी नींद का लॉग बनाता है मूवमेंट और साउंड को ट्रैक करता हैं, हर दिन के सबसे अच्छे समय में आपको जगाता है| यह एक बेहतर सुबह के लिए सरल स्लीप ऐप है|
डाउनलोड: SleepBot - Sleep Cycle Alarm


5) Best News Apps:
i) NewsHunt : India News | eBooks:
NewsHunt - India News  eBooksNewsHunt दुनिया से क्षेत्रीय भाषाओं में एक साथ सबसे बड़ी खबरों और ई-बुक का संग्रह है।
डाउनलोड: NewsHunt : India News | eBooks

ii) BBC Hindi:
BBC Hindiआप एंड्रॉइड के लिए बीबीसी हिंदी एप्लिकेशन के माध्यम से हिन्दी में ताजा खबरों के साथ जुड़े रह सकते  हैं। यह ऐप उपयोग के लिए आसान हैं और इसमें सभी न्यूज़ हिन्दी में है इसके साथ यह न्यूज़ लेटेस्ट न्युज, इंडियन, इंटरनॅशनल, एन्टरटेंनमेंट, स्पोर्ट जैसे कैटेगरी में अरैन्ज होते है|
डाउनलोड: BBC Hindi

iii) News in Shorts- India News App:
News in Shorts- India News Appअगर आप बहुत कम समय और कुछ ही मिनटों के भीतर अपने आसपास की दुनिया को जानना चाहते हैं तो News In Shorts आपके लिए है| News In Shorts सिर्फ एक न्यूज एप से अधिक हैं, आपका किमती समय बर्बाद न करते हूए इसमें बिना स्क्रोल किए 60 से कम शब्दों में लिखे न्यूज़ को पढ़ सकते हैं|
डाउनलोड: News in Shorts- India News App


समझे प्रोसेसर और कोर क्या है? प्रोसेसर के बीच का डिफरन्स और इंटेल बनाम एएमडी

हर पीसी और स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर होता है और इन्हे खरीदते वक्त एक सवाल हमेProcessor_Understandingशा आता है की "मेरे लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौनसा है?" यह सबसे महत्त्वपूर्ण भी है क्यो की, हायर सीपीयू के साथ आप हेवी मल्टी टास्किंग काम आसानी से कर सकते है और सभी ऑपरेशन तेजी से होते है| इसके पहले की आप अपने लिए अपनी आवश्यक्ता अनुसार बेस्ट प्रोसेसर चुनें यह आवश्यक है की प्रोसेसर के बारे में जानें -

What is Processor?
बेशक, प्रोसेसर कंप्यूटर का ब्रेन है, जीसे वैकल्पिक रूप से कंप्यूटर का सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) या माइक्रोप्रोसेर से जाना जाता है|
प्रोसेसर कंप्यूटर के सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) के सभी कंप्यूटर फंक्शन को एक इंट्रीग्रेटेड सर्किट (आईसी) पर इकठ्ठा करता है| माइक्रोप्रोसेसर मल्टीपर्पज प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो डिजीटल डेटा को इनपुट के रूप में ऐक्सेप्ट करता है, इसे अपने मेमोरी में स्टोर इन्स्ट्रक्शन के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में परिणाम प्रदान करता है।
कंप्यूटर प्रोसेसर के इतिहास में, गति और प्रोसेसर की क्षमताओं में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है। इंटेल ने 1971 में अपना पहला 4-बिट माइक्रोप्रोसेसर 4004 पेश किया था जिसमें 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे और यह प्रति सेकंड में मोटे तौर पर 60000 आपरेशन परफॉरम करता था| माइक्रोप्रोसेसर की शुरआत ने डिजिटल सिस्टम में क्रांती ला दी और यह आज तक जारी है|
माइक्रोप्रोसेसर में समय के साथ बदलाव को आप निचे ग्राफ में दे देख सकते है -

Infograph_Processor_Capacity









इसकी लॉजिकल कैपेसिटी हर साल 30 प्रतिशत बढ़ी है, क्लॉक फ्रिक्वेंसी 20 प्रतिशत बढ़ी है लेकिन पर फंक्शनल कॉस्ट 20 प्रतिशन घटी है| अब तो अधिक से अधिक कार्यक्षमता को एक ही माइक्रोप्रोसेसर चिप पर पैक किया जा सकता है|
एक ही चिप पर ट्रांजिस्टर की बड़ी संख्या मे डालने की क्षमता के साथ, मेमोरी को एक ही आकार के प्रोसेसर पर इंट्रीग्रेटेड करना संभव हो गया है| सीपीयू कैश का अब यह एडवांटेज है की वह अब फास्ट ऐक्सेस कर सकता है और उसकी कई एप्लीकेशन के लिए प्रोसेसिंग पावर बढ़ी है|
पिछले एक दशक से, हमारे पीसी में पहले डुअल-कोर फिर क्वाड-कोर और अब कोर आइ 3 प्रोसेसर जिसमें दो कोर है, कोर आइ 5 जिसमें चार कोर और कोर आइ 7 जिसमें चार कोर होते है| एडवांस टेक्नोलॉजी से अधिक कॉम्पलेक्स और पावरफूल चिप को बनाना संभव हो गया है| इंट्रीग्रेटेड सक्रिट से कम कीमत वाले कंप्यूटर के आगमन से आज दुनिया आधुनिक समाज में तब्दील हो गयी है।

Intel Chips timeline:
2004 के बाद से, इंटेल ने मल्टीपल कोर के साथ माइक्रोप्रोसेसर को शुरू किया| यहाँ माइक्रोप्रोसेसर ट्रांजिस्टर का एक इतिहास है
Processor_History_Timeline

















What Are Cores?
आमतौर पर कोर सीपीयू का एक कंप्यूटेशनल युनिट है, जो ALU के माध्यम सें विशिष्ट ऑपरेशन के लिए इन्स्ट्रक्शन को पढता है| अगर सीपीयू में एक ही कोर है, तो इसका मतलब है की सीपीयू में एक ही सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है और यह मल्टीपल ऑपरेशन को एक साथ नही कर सकता|परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें अतिरिक्त "कोर," या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जोड़ें जाते है। डुअल-कोर सीपीयू में दो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक ही सर्किट पर लगे होते है जो एक ही युनिट की तरह व्यवहार करते है| डुअल-कोर आपके सभी एक्शन को तेजी से और एक ही समय पर परफॉरम करता है|











Difference between Processors:
डुअल-कोर, क्वाड-कोर और ऑक्टा कोर यह सभी सीपीयू में कोर की संख्या है|

  • Dual Core: दो कोर।
  • Quad Core: चार कोर।
  • Hexa Core: छह कोर।
  • Octo Core: आठ कोर।
  • Deca Core: दस कोर।

AMD Vs Intel :
AMD-vs-Intelजब आप पीसी या लैपटॉप खरीदने जाते है तो प्रोसेसर के लिए इंटेल या एएमडी ही आपके मुख्य विकल्प होते हैं। यह विकल्प और अधिक जटिल हो जाते है जब आप किसी ऑनलाइन स्टोर या रिटेल स्टोर पर जाते है, क्योकी यहाँ इंटेल और एएमडी के सैकड़ों मॉडेल होते है|
आम तौर पर AMD प्रोसेसर उनके इंटेल समकक्षों की तुलना में सस्ते होते है। यदि आप बजट मे पीसी या लैपटॉप देख रहे हैं, तो आपको AMD प्रोसेसर का लैपटॉप सस्ते में और अच्छे परफॉरमेंस के साथ मिल जाएंगा|
इंटेल एएकमडी की तुलना में आम तौर पर बेहतर प्रदर्शन करता है और यह निश्चित रूप से एक पसंदीदा प्रोसेसर माना जाता है, लेकिन कम किमत के लिए AMD अच्छा प्रदर्शन करता है।
वैसे भी, आम तौर पर ...
Intel_Vs_AMD






इसका कोइ सही जवाब नहीं है की इंटेल या एएमडी में कौनसा प्रोसेसर आपके के लिए बेहतर है| हर पीसी विभिन्न जरूरतों और बजट के अनुसार होते है।
तो आप अपने पीसी के लिए कौनसा प्रोसेसर चुनने जा रहे है?


आपने हाल ही में विंडोज 10 को अपग्रेड किया है? तो पहले इन ऑसम फीचर्स की जांच करें

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सबसे जादा प्रतीक्षित विंडोज 10 को रिलिज किया और इसके Windows10_New_Featuresसाथ ही विंडोज की नेक्स्ट जेनरेशन शुरू हो गइ| विंडोज 10 अपग्रेड करने के लिए फ्री में उपलबध है| विंडोज 10 उसके पिछले वर्जन के मुकाबले में कई आइ-कैचिंग फीचर्स, कुल डिजाइन और कइ सुधार किए गए है|
अगर आपने अपने पीसी के लिए विंडोज 10 अपग्रेड किया है, तो आपको इन इंटरेस्टिंग नए फीचर्स के बारे में मालूम होना चाहिए।

Start Menu: यह वापस आ गया है!
विंडोज 10 में आपका स्वागत Start Menu W‌indows 10एक नए आश्चर्य के साथ होगा और वह है Start Menu| यह विंडोज 7 की तरह एप्लीकेशन लिस्ट और विंडोज 8.1 के आकार बदलने लायक लाइव टाइल्स का कॉम्बिनेशन है। यहाँ आप टाइल्स को एड, डिलीट, रिसाइज और रिनेम कर सकते है, उनका कलर बदल सकते है और उन्हे ग्रुप कर सकते है| इसके अलावा आप स्टार्ट मेनू का कलर बदल सकते है| पिछले वर्जन के मुकाबले यह एक बेस्ट स्टार्ट मेनू है और यह जादा कस्टमाइज़ेबल भी है|
स्टार्ट मेनू में कीबोर्ड शॉर्टकट-
Windows key  - स्टार्ट मेनू को ओपन करने के लिए

Cortana:
CortanaCortana आपका अक़्लमंद निजी सहायक है। Cortana आपके पीसी पर चीजों को खोजने में मदद करता है, आपके कैलेंडर को मैनेज करता है, पॅकेजेस का ट्रैक रखता है, फ़ाइलों को सर्च करता है और आपको जोक भी सुनाता है| आप जैसे जैसे Cortana का इस्तेमाल करेंगे, यह आपको और अधिक पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देगा|
इसे शुरू करने के लिए, टास्कबार के सर्च बॉक्स में क्वेश्चन या क्वेरी टाइप करें या फिर माइक्रोफ़ोन आइकन को सिलेक्ट करें और Cortana से बात करे| Cortana आपको किसी काम का रिमाइंडर भी देता है|
  • Cortana को इनेबल करने के लिए -Hey, Cortana को एक्टिवेट करने से पहले आपको आपके आउटलुक के ईमेल से साइन-इन करना होगा|
  • अब टास्कबार पर स्थित सर्च बॉक्स में क्लिक करें।
  • इस विंडो के बाईं ओर के नोटबुक आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, Settings आइकन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Cortana इनेबल करने के लिए एक बटन मिलेगा।

Cortana मे कीबोर्ड Cortana शॉर्टकट -
  • Win+Q  - मुख्य Cortana स्क्रीन
  • Win+S  - Cortana मे सर्च

Task View Button:
Task View_move_appविंडोज 10 पीसी के लिए कइ ग्रैट फीचर्स लाया है और Task View उनमे से एक है| Task View बटन टास्कबार पर Cortane के राइट साइड पर होता है। इस Task View बटन पर क्लिक करने से या टच स्क्रीन पर बाईं ओर से स्वाइप करने से, सभी ओपन विंडो दिखाता है और युजर को इनके बीच स्विच करने की अनुमति देता है| Task View आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई डेस्कटॉप में एप्लीकेशन्स का ग्रुप बनाता है| नया ब्लेंक डेस्कटॉप बनाने के लिए Task View स्क्रिन के निचे राइट साइड के + New Desktop बटन को क्लिक करें| एक डेस्कटॉप पर आप अभी जो प्राग्राम पर काम कर रहे है वे ओपन करें और दुसरे डेस्कटॉप पर सोशल एक्टिविटी, इमेल ओपन कर सकते है| फिर आप आसानी सें एक वर्क स्क्रीनसे दुसरे पर्सनल स्क्रीनपर स्विच कर सकते है|टास्क व्यू इंटरफ़ेस में, जब आप किसी डेस्कटॉप पर अपने माउस को मूव करेंगे तो यह सभी ओपन प्रोग्राम को बड़े थंबनेल में डिस्ले करेगा| इसके साथ ही एक एप्लीकेशन को एक डेस्कटॉप से दुसरे डेस्कटॉप में मूव करने के लिए उसे ड्रैग करे या उसपर राइट क्लिक करे और Move to में डेस्कटॉप नंबर सिलेक्ट करें|
वर्चुअल डेस्कटॉप में कीबोर्ड शॉर्टकट
  • Windows key +Tab – टास्क व्यू को ओपन करने के लिए
  • Win +CTRL+left/right –  एक वर्चुअल डेस्कटॉप से दुसरे वर्चुअल डेस्कटॉप पर जाने के लिए
  • Win + Ctrl + D -  एक नया वर्चुअल डेस्कटॉप बनाने के लिए
  • Win + Ctrl + F4 – वर्तमान डेस्कटॉप को क्लोज करने केलिए|


Improved Command prompt:
विंडोज 10 में कमांड प्रॉम्प्ट कइ नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट के साथ आता है|Improved keyboard editing and selection-
अब कमांड प्रॉम्प्ट में टेक्स्ट को सिलेक्ट करना आसान हो गया है| अब आप आपके परिचित Ctrl+C  और Ctrl+V किबोर्ड शॉर्टकट्स से कॉपी और पेस्ट कर सकते है और CTRL+F से Find का डायलॉग बॉक्स ओपन कर सकते है|
  • Ctrl + A   –  करंट लाइन में सभी टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए
  • Ctrl+C (or Ctrl+Insert)  -  सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
  • Ctrl+V (or Shift+Insert)  -  कॉपी टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
  • Ctrl + Shift Command_Prompt_Windows10+ Left / Right –  कर्सर को किसी वर्ड के लेफ्ट या राइट पर मूव करने के लिए
  • Shift + Home / End – करंट लाइन के शुरुआत या अंत पर कर्सर को लाने के लिए

Mark mode-
मार्क मोड में आप टेक्स्ट को ब्लॉक में कॉपी कर सकते है| यह दुसरे नोटपैड एप्लीकेशन की तरह टेक्स्ट के सिलेक्शन को इनेबल करता है|Ctrl + M – मार्क मोड को इनेबल करने के लिए

Word wrap-
विंडोज के पिछले वर्जन के विपरीत, विंडोज 10 में जब आप कमांड प्रॉम्प्ट विंडो का आकार बदलते है, तब यह अपने आप विंडो की विड्थ में टेक्स्ट को फिट करने के लिए टेक्स्ट रैप करता है|

Full Screen Mode-
अगर आप कमांड प्रॉम्प्ट में तुरंत फुल स्क्रीन चाहते हैं, तो सिर्फ Alt+Enter की प्रेस करें और इस फुल स्क्रीन से बाहर आने के लिए भी Alt+Enter की प्रेस करें|

Transparency-
अब आप कमांड प्रॉम्प्ट का कलर बदल सकते है और इसकी विंडो को परदर्शी कर सकते है| इसके साथ ही आप 30% से 100% तक कमांड प्रॉम्प्ट की ट्रांसपेरेंसी सेट कर सकते है| इसके लिए कमांड प्रॉम्प्ट के टाइटल बार पर राइट क्लिक करें और पहले Properties और बाद में Colors टैब को सिलेक्ट करें|
  • CTRL + SHIFT + Plus (+)  - ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के।
  • CTRL + SHIFT + Minus (-)  - ट्रांसपेरेंसी को कम करने के लिए।


The Edge Browser:
edge_browser_windows10माइक्रोसॉफ्ट ने नए एज ब्राउज़र से अपना पुराना वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को रिप्लेस किया है| एज ब्राउज़र आपको फास्ट और मॉडर्न वेब सर्फ करने का तरीका देता है| यह Cortana के साथ इंट्रीग्रेटेड है और इसमें रीडिंग मोड, सोशल शेअर बटन और हब है|
किसी इमेज के लिए किसी एक वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही| हैंडी एड्रेस बार में अपने सर्च को एंटर करे और अपना टाइम बचाएं| आपको सर्च के सुझाव वेब सें इंस्टेंट सर्च रिजल्ट्स और अपनी ब्राउज़िंग की हिस्ट्री तुरंत मिल जाएगी|अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर में वेब पेज को ओपन करना चाहते है, तो आप बस मेनू बटन में Open with Internet Explorer को क्लिक करना है|


Store:
Store_windows10आप अपने पीसी, टैबलेट, या फोन पर स्टोर में ब्राउज़ सकते है और आसानी से गेम्स, म्यूजिक, मूवीज और टिवी शोज के फ्री या पेड एप डाउनलोड कर सकते है| स्टोर में सैकडो ऐप है, जो आपको संपर्क में रहने के लिए, बहुत कुछ बाते करने के लिए, गेम्स और मनारंजन के लिए उपलब्ध है|स्टोर शुरू करने के लिए Start पर जाएं और Store सिलेक्ट करें या फिर टास्क बार के फिर आइकन को क्लिक करें|




Xbox app:
विंडोज 10 एक्सबॉक्स ऐप के साथ आता है, जो आपके दोस्तों को एकसाथ लाता है, गेम्स खेलने के लिए| एक्सबॉक्स एप्लिकेशन गेम्स के पेज पर आप आगामी खेल के अपडेट के बारे में जान सकते है, नये फीचर्स को जान सकते है और आगामी गेम्स के क्लिप और ट्रेलर भी देख सकते है|एक्सबॉक्स एप्लिकेशन शुरू करनके लिए Start  > Xbox 


A new look for settings:
settings_windows10Start > Settings पर जाएं| यहाँ से आप सेटींग के कैटेगरीज को ब्राउज़ कर सकते है, या जो सर्च करना चाहते है वह सर्च कर सकते है| इसमें Control Panel के एडवांस ऑप्शंस शामिल है| यहाँ से आप लॉक स्क्रीन को पर्सनलाइज कर सकते है, डिफ़ॉल्ट थीम में से किसी को सिलेक्ट कर सकते है, डेस्कटॉप का कलर और बैकग्राउंड बदल सकते है|



Use your PC like a tablet:
Tablet mode विंडो को आसान बनाता है और टच डिवाइस को अधिक सहज बनाता है या फिर जब आप किबोर्ड या माउस का इस्तेमाल नही करना चाहते है तब इसे इनेबल करें| Tablet mode को ऑन करने के लिए टास्कबार पर Notification पर क्लिक करें और action center पर जाएं और Tablet mode को सिलेक्ट करें|

Make your PC easier to use:
विंडोज 10 को अधिक एक्सेसिबल बनाने कलए अपने पीसी को सेट करने के लिए बस कुछ ही स्टेप्स उठाने है| Settings में Ease of Access के कई सारे ऑप्शंस उपलब्ध है| Start > Settings > Ease of Access| Ease of Access मे आपको Magnifier, contract, keyboard, mouse और अन्य ऑप्शंस मिल जाएंगे|


Action Center:
Action Center_ windows10आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सेटिंग और एप्लिकेशन को एक्सेस देने के लिए Action center में आपको ऐप नोटिफिकेशन के साथ क्विक नोटिफिकेशन की खोज कर सकते है| Action Center को ओपन करने के लिए टास्कबार के राइड साइड के Notification आइकॉन पर क्लिक करें या Win + A की प्रेस करें|
Action Center विंडो में कोनसे ऐप का नोटिफिकेशन चाहिएं यह कस्टमाइज़ करने के लिए Settings--> System > Notifications & actions पर जाएं|





Mail and Calendar:
Mail and calander_ Windows10मेल और कैलेंडर आपको आपके ईमेल के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए मदद करते है, शेड्यूल मैनेज कर सकते है, लोगो के साथ टच में रह सकते है| यह जलद गती सें कम्यूनिकेट करने और आपके सभी अकाउंट से महत्वपूर्ण बातो पर फोकस करने के लिए मदद करता है| यह Office 365, Exchange, Outlook.com, Gmail, Yahoo और अन्य पॉपुलर ऐप्लीकेशन को सपोर्ट करता है|




Get your work done faster with Quick access:
डिफ़ॉल्ट रूप से विंडोज 10 में, फाइल एक्सप्लोरर एक Quick Access folder के रूप में ओपन होता है| यहाँ आप फ्रीक्वेंट फ़ोल्डरों, रिसेंट फाइल देख सकते है| हर बार एक ही फ़ोल्डर, फाइल या डॉक्युमेंट्स को एक्सेस करने के लिए लगने वाले हर किमती मिनट बचाने के लिए quick access का इस्तेमाल करें|
Quick Access में किसी भी फोल्डर को पीन करने के लिए उसपर राइट क्लिक करें ओर Pin to Quick Access को सिलेक्ट करें या फिर इस फोल्डर को Quick Access फ़ोल्डर में ड्रैग एण्ड ड्रॉप करें|

विंडोज 10 को लांच हुए जादा समय नही हुआ है और इसके अभी भी कई फीचर्स मालूम होना बाकी है| यकिन माने उपर दिए गए विंडोज 10 के फीचर्स आइसबर्ग जैसे एक तिहाई मात्र है| अगर आप विंडोज १० के कुछ और इंटरेस्टींग फीचर्स के बारें मे जानते है तो जरूर शेयर करें|

क्या आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है? तो आपको इन टेक टर्म्स के बारे में पता होना चाहिए

आज स्मार्टफोन, मित्रों और परिवार के साथ जोड़ने, म्यूजिक और मूवी, सोशल एक्टTech_Term_Smartphoneिविटी, फ़ोटो और वीडियो या अपना पर्सनल और ऑफिस का कामकाज करने के लिए हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन गया है।
स्मार्टफोन के तेजी से लोकप्रिय और सस्ती होने के साथ, अब सभी नया स्मार्टफोन लेने से पहले टेक्निकल स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करते है और स्मार्टफोन के फीचर्स की तुलना करते है| नया स्मार्टफोन खरीदने से पहले प्रोसेसर, रैम, ओएस, स्क्रीन साइज, कैमेरा जैसी और कई सारी बातो को ध्यान में रखा जाता है| अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे है तो आपको निश्चित रूप से निचे दिए गए टेक टर्म को पढ़ना चाहिए| यहाँ स्मार्टफोन टेक टर्म का एक पूरा गाइड है।

1) NETWORK Technology:
सेलुलर नेटवर्क या मोबाइल नेटवर्क यह मोबाइल कम्युनिकेशन नेटवर्क है। मोबाइल फोन में निम्न नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है –

i) CDMA:
सीडीएमए (Code Division Multiple Access) टेक्नोलॉजी बेसिक टेक्नोलॉजी है जो युएस में जादा इस्तेमाल होती है| सीडीएमए अन्य नेटवर्क में कम इंटरफेस करता है और इसमें कइ युजर एक साथ बात कर सकते है, जो एक ही फ्रीक्वेंसी को शेयर करते है| यह अतिरिक्त सिंग्नल नॉइस को कम करने के लिए जादा पावर लेता है जो बैटरी लाइफ को कम करती है| सीडीएमए हैंडसेट अक्सर एक ही कैरियर के लिए लॉक होता है और यह ट्रांसफर नही हो सकता|

ii) GSM:
जीएसएम (Global System for Mobile communication) यह डिजिटल मोबाइल टेलीफोन सिस्टम है जो युरोप और दुनिया के अन्य भागों में इस्तेमाल कि जाती है| जीएसएम फोन अनलॉक कर सकते है और यह एक कैरियर से दुसरे कैरियर में ट्रांसफर हो सकता है| 2 जी सेलुलर नेटवर्क कमर्शियली जीएसएम स्टैंडर्ड पर लांच हुआ है, और इसका थ्योरेटिकल ट्रांसफर स्पीड अधिकतम 50 kbit/s है|
iii) LTE:
एलटीई (Long-Term Evolution) 4G वायरलेस ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी है जिसे Third Generation Partnership Project (3GPP) ने डेवलप किया है| 4G LTE को मोबाइल फोन और डेटा टर्मिनल के लिए हाई स्पीड डेटा का स्टैंडर्ड वायरलेस कम्युनिकेशन है| इसका अधिकतम डाउनलोड स्पीड 299.6 Mbit/s और अपलोड स्पीड 75.4 Mbit/s है जो मोबाइल के इक्विपमेंट कैटेगरी पर आधारीत होता है।
iv) EDGE:
जीएसएम इवोल्यूशन के लिए एनहांस्ड डेटा रेट EDGE या (Enhanced GPRS (EGPRS), या Enhanced Data rates for Global Evolution) यह डिजिटल मोबाइल फोन टेक्नोलॉजी है जो जीएसएम की तुलना में अधिक बेहतर डेटा ट्रांसफर रेट देता है| आउटडेटेड जीपीआरएस सिस्टम से एज लगभग तीन गुना स्पीड प्रदान करता है। ऐज ब्रॉडबैंड ऐप्लीकेशन, जैसे टेलीविजन, ऑडियो और वीडियो स्ट्रीमिंग मल्टीमीडिया को मोबाइल फोन पर 20Kbps से 384Kbps के स्पीड से ट्रांसफर कर सकता है|

V) HSPA:
HSPA +, या विकसित हाई स्पीड पैकेट एक्सेस को व्यापक रूप से WCDMA (UMTS) बेस 3G नेटवर्क पर इस्तेमाल किया जाता है जो नए एलटीई नेटवर्क से तुलना करता है| HSPA+ हाई स्पीड पैकेट एक्सेस को प्रोवाइड करता है और हाइ एंड मोबाइल फोन पर प्रति सेकंड 168 (Mbit/s) डेटा डाउनलोड और 22 Mbit/s के स्पीड से अपलोड कर सकता है|
नेटवर्क टेक्नोलॉजी को सिलेक्ट करते समय यह ध्यान रखें कि, कौनसा कैरीअर आपके एरिया मे उपलब्ध है और किसका कवरेज अच्छा है|
2) Screen Type:
मोबाइल फोन में कई डिस्प्ले के टाइप युज होते है, और इसके कई अलग अलग विकल्प उपलब्ध है|

i) TFT-LCD:
टीएफटी एलसीडी (Thin-film transistor liquid crystal display) इमेज क्वालिटी रिस्पांस टाइम के मामले में सबसे अच्छा लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है| लेकिन यह अधिक बिजली की खपत करता है और अधिक महंगा है।

ii) IPS-LCD:
IPS (In-plane switching) यह एक स्क्रीन टेक्नोलॉजी है जिसे liquid crystal displays (LCDs) के लिए इस्तेमाल किया जाता है| इसमे TFT-LCDs की तुलना में बेहतर व्यूइंग एंगल और एक्यूरेट कलर है, लेकिन इसे जादा पावर की जरूरत होती है|

3) Touchscreen:
i) Resistive Touchscreen LCD:
रिज़िस्टिव टचस्क्रीन पैनल में कइ लेयर्स होते है, जिनके बिच में एक पतली जगह होती है| जब फिंगर टिप या स्टाइलस टिप से इसके सरफेस पर प्रेस किया जाता है तब यह दो लेयर एक पॉइंट पर कनेक्ट होते है| इस पॉइंट को मोबाइल फोन एक एक्शन के रूप में लेता है|

ii) Capacitive Touchsceen LCD:
कैपेसिटिव टचस्क्रीन मानव शरीर के इलेक्ट्रिकल प्रॉपर्टीज के सेंसिंग से काम करता है| कैपेसिटिव टचस्क्रीन पैनल में इंडियम टिन ऑक्साइड के ट्रांसपरंट कंडक्टर होता है| ह्यूमन बॉडी में भी इलेक्ट्रिकल कंडक्टर होता है, जिससे स्क्रीन को टच करने सें इलेक्ट्रोस्टेटिक फील्ड डिस्टोर हो जाता है और वह पॉइंट इन्स्ट्रक्शन के रूप में लिए जाता है|
कैपेसिटिव टचस्क्रीन, रिज़िस्टिव टचस्क्रीन से काफी बेहतर है|

iii) OLED:
OLED का मतलब Organic Light-Emitting Diode
OLED में आर्गेनिक पॉलीमर के छोटे डॉट्स होते है जो इलेक्ट्रिसिटी से चार्ज होने के बाद लाइट को उत्सर्जीत करते है| OLED नइ डिस्प्ले टेक्नोलॉजी है, जो एलसीडी के मुकाबले कम पॉवर लेती है और यह पतली, हल्की, बेहतर व्यूइंग एंगल और वीडिओ और एनीमेशन के लिए अच्छा रिस्पांस टाइम है|

iv) AMOLED:
AMOLED एक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड है। यह मोबाइल फोन और टीवी के लिए नेक्स्ट जनरेशन डिस्प्ले टेक्निक है| यह एलसीडी की तुलना में रिच कलर, शार्पर इमेज, कम पॉवर कन्जूमशन और अधिक पतली और हल्की है|

v) Super AMOLED:
सुपर AMOLED को पारंपरिक AMOLED के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस हे लिए तैयार किया गया है| AMOLED की तुलना में सीधे धूप में देखे जाने पर सुपर AMOLED का परफॉरमेंस अच्छा है और यह ब्राइट इमेज को सपोर्ट करता है और पॉवर कम लगती है|

4) Gorilla Glass:
गोरिल्ला ग्लास Corning द्वारा विकसित और निर्मित एक विशेष मजबूत गिलास है| गोरिल्ला ग्लास में एक विशेष अल्कली अलुमिनोसिलिटेड ग्लास शील्ड होता है जो डैमेज रेजिस्टेंस है| यह मोबाइल हैंडसेट्स के डिस्प्ले को स्क्रैचेस, ड्रॉप्स और एक्सीडेंट्स से प्रोटेक्ट करता है|

5) Resolution:
डिजिटल टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर या मोबाइल हैंडसेट्स का डिस्प्ले रेजोल्यूशन, हर डाइमेंशन में शामिल विशिष्ट पिक्सल की संख्या होती है|
मोबाइल स्क्रीन पर बनी हर इमेज कइ छोटे डॉट्स से बनती है जिन्हे पिक्सेल कहा जाता है| अगर पिक्सेल की संख्या अधिक होगी तो इमेज भी अधिक स्पष्ट होगी| आमतौर पर स्क्रीन रेजोल्यूशन width × height में मापा जाता है| उदाहरण के लिए, "1024 × 768" का मतलब है चौड़ाई 1024 पिक्सल और ऊंचाई 768 पिक्सल।
सबसे आम डिस्प्ले  रेजोल्यूशन -
  • VGA (Video Graphics Array) - 640×480
  • SVGA (Super Video Graphics Array) - 800x600
  • QVGA (Quarter Video Graphics Array) - 320×240
  • WQVGA (Wide QVGA) - xxx×240
  • HVGA (Half VGA) - 480×320
  • WVGA (Wide VGA) - xxx×480
  • FWVGA (Full Wide Video Graphics Array) - 854x480
  • Quarter HD or qHD - 960×540
  • XGA (Extended Graphics Array) - 1024x768
  • SXGA (Super Extended Graphics Array)) – 1080 x 1024
  • WXGA (Wide Extended Graphics Array) - 1366x768
  • HD (High Definition) – 1360 x 768
  • HD+ (High Definition) – 1600 x 900
  • Full HD (High Definition) - 1920x1080 pixels
  • Hd ready (720x1280)
  • Quad HD (1440x2560)
  • Ultra HD 4K (3840x2160 pixels)

6) Screen Size:
मोबाइल सेल फोन के स्क्रीन का आकार उसके डिस्प्ले स्क्रीन के डायगोनली मापते है, जिसे स्क्रीन के बॉटम लेफ्ट कार्नर से टॉप राइट कार्नर तक मापा जाता है|

7) Dual SIM:
  • i) Dual Standby:
  • Dual SIM Dual Standby (DSDS) मतलब यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है, लेकिन स्टैंडबाई मोड में| इसका मतलब है, जब कोइ भी सिम उपयोग में नहीं है, तब दोनो सिम एक्टिव होते है, लेकिन जब एक सिम कॉल में होता है तब दुसरा सिम इनएक्टिव हो जाता है और इस दुसरे सिम पर कोइ कॉल आएगा तो उसे “not reachable” का मैसेज सुनाइ देगा|
  • यह फोन बैटरी की पॉवर कम इस्तेमाल करते है, क्योकी वे दोनो सिम के लिए एक ही ट्रांसीवर का उपयोग करते है|
  • ii) Dual Active:
  • डुअल सिम एक्टिव फोन में दो ट्रांसीवर होते है और उनमें एक साथ दोनो सिम पर कॉल को रिसीव किया जा सकता है| लेकिन वे बैटरी की जादा पॉवर लेते है|

8) Multitouch:
मल्टी-टच दो या अधिक फिंगर से एक ही समय में स्क्रीन पर इनपूट दिया जा सकता है| इससे आप दो फिंगर से ज़ूम इन या ज़ूम आउट कर सकते है|

9) Chipset:
चिपसेट इंट्रीग्रेटेड सर्किट में इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का सेट होता है, जो प्रोसेसर, मेमोरी और अन्य बाह्य उपकरणों में डाटा फ्लो को मैनेज करता है| सभी मोबाइल हैंडसेट्स चिपसेट पर रन होते है, जिन्हे एक या कुछ डेडिकेटेड फंक्शन्स परफॉरम करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है|
आज के स्मार्टफोन मीडियाटेक और क्वालकॉम इन दो चिपसेट का उपयोग सबसे जादा होता है| मीडियाटेक सेमीकंडक्टर बनाने वाली एक ताइवानी कंपनी है| मीडियाटेक ने डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर और 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के लिए विभिन्न चिपसेट लॉन्च किए है| जबकि क्वालकॉम ने system-on-chip (SoC) सेमीकंडक्टर प्रोडक्ट डिज़ाइन किया, जो स्नैपड्रैगन के नाम से जाना जाता है| एक स्नैपड्रैगन SoC में मल्टी-कोर सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), ग्राफ़िक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU), वायरलेस मॉडम और अन्य सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर शामिल होते है, जो स्मार्टफोन के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS), कैमेरा, जेस्चर रिकग्निशन और वीडियो को सपोर्ट करते है|

10) CPU:
सीपीयू याने सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट, जो स्मार्टफोन का दिमाग होता है। आज के स्मार्टफ़ोन और अधिक उन्नत सीपीयू के साथ लैस होते है और वे एक ही समय में कई अलग अलग टास्क कर सकते हैं| मोबाइल प्रोसेसर सिंगल कोर से शुरू होकर अब डुअल-कोर, क्वाड-कोर, ऑक्टा-कोर और 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर तक आ गया है| अधिक कोर की संख्या याने मोबाइल मे आसान मल्टीटास्किंग| इसके अलावा यह मोबाइल में सुचारू रूप सें वीडियो और गेम को रन करते है| यही कारण है, कि आप अगर स्पीड देख रहे हैं, तो जादा मल्टी-कोर प्रोसेसर का चुनाव करें|
64 बिट प्रोसेसर का मतलब है कि प्रोसेसर फोन में ज्यादा रैम, ज्यादा मेमोरी और बेहतर कैमरा फीचर्स सपोर्ट कर सकता है और इससे बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलता है।

11) GPU:
GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) मदरबोर्ड को अगल से जुड़ा हुआ होता है। इसे खासकर वीडियो और ग्राफिक्स का परफॉरमेंस बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, खासकर 3 डी गेमिंग के लिए| अगर आप हेवी गेम्स या हाइ ग्राफिक्स की आवश्यकता वाले ऐप्स युज करना चाहते है, तो आप अपने स्मार्टफोन के लिए जादा पावरफुल GPU चुनाव करना चाहिए|

12) GPS:
जीपीएस, या ग्लोबल पोजीशनिंग सैटेलाइट, यह एक सैटेलाइट बेस्ड नेविगेशन सिस्टम है जिसे पृथ्वी के किसी भी स्थान का सटीक लोकेशन और समय की जानकारी देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह सिस्टम युएस गवर्नमेंट द्वारा मेंटेन किया जाता है और यह किसी को भी फ्री में जीपीएस रिसीवर से एक्सेस होता है| जीपीएस डिवाइस और एप्लिकेशन से आप कहीं भी नेविगेट कर सकते है| इसके साथ आप अपने खोए स्मार्टफ़ोन को ट्रैक कर सकते है और अपने परिवार के मेंबर के लोकेशन को चेक कर सकते है|

13) A-GPS:
ए-जीपीएस याने असिस्टेड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम| यह भी जीपीएस के प्रिंसिपल पर ही काम करता है, लेकिन यह जीपीएस के स्टार्टअप परफॉर्मेंस में सुधार करने में सक्षम है| यह मोबाइल नेटवर्क जैसे नेटवर्क रिसोर्सेज की मदद से सैटेलाइट के जानकारी प्राप्त करता है| इससे तेजी से लोकेशन की जानकारी, कम पावर की आवश्यकता और बैटरी की लाइफ सेव होती है|

14) Camera:
सेल फोन में कैमरे हर दिन बेहतर और बेहतर होते जा रहे है। अब इसमें कई विशेषताएं शामिल हैं और इन्हे आपके स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में होना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है

i) Megapixels:
मेगापिक्सेल (MP) को  एक लाख पिक्सल के रूप में परिभाषित किया गया है। सैद्धांतिक रूप से, स्मार्टफोन हैंडसेट्स के कैमरा में अधिक मेगापिक्सल की संख्या याने वह अधिक बेहतर गुणवत्ता के इमेज कैप्चर करेगा| लेकिन यह हमेशा सच नहीं हाता, क्योकी यह कैमेरे की लैंस पर आधारीत होता है।

ii) Geo-Tagging:
जियो-टैगिंग का फीचर आपको फोटोग्राफ के साथ जिओग्राफिकल मेटाडेटा शामिल कर सकते है| इसमे अक्षांश और देशांतर निर्देशांक, बेअरिंग, डिस्टेंस और जगह का नाम जैसी जानकारी शामिल है |

iii) Face Detection:
फेस डिटेक्शन यह एक टेक्नोलॉजी है, जिसमें कैमेरा ह्यूमन फेस को ऑटोमेटिकली लोकेट करता है|

15) Sensors:
मॉडर्न मोबाइल हैंडसेट्स में कई सेंसर होते है, जो हमारे डेली काम को ऑटोमेटिक या आसान बना देते है -
i) Accelerometer:
मोबाइल का ऐक्सेलरोमीटर अपने ही ऐक्सेलरेशन को डिटेक्ट करता है और हैंडसेट्स के ओरिएंटेशन का पता लगाता है| इसके बाद मोबाइल ऐप्लीकेशन इसके अकॉर्डिंग रीएक्ट करता है|  जैसे स्क्रीन रोटेट होने पर पोर्ट्रेट से लैंडस्केप हो जाता है|

ii) Gyroscope:
जाइरोस्कोप एक डिवाइस है, जो ओरिएंटेशन को समझने के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का उपयोग करता है| इसे हाइ एंड स्मार्टफोन में 3 डी गेमिंग और V.R. (Virtual Reality) (आभासी वास्तविकता) के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

iii) Proximity Sensor:
प्रोक्सिमिटी सेंसर आमतौर पर जब आप हैंडसेट्स को कॉल के दौरान अपने सिर के पास लाते है, तब स्क्रीन को बंद कर देता है, जिससे आप गलती से कोइ बटन ना प्रेस कर दें|

16) mAh:
mAh (milli-Ampere-hours) इलेक्ट्रीक पावर को समय के साथ मापने को एक युनिट है| यह मोबाइल की बैटरी में एक बार स्टोर एनर्जी है| जादा mAh आपके मोबाइल को लंबे समय तक पावर देगा|
i) Li-Po:
लिथियम पॉलीमर बैटरी, या लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी यह लिथियम-आयन टेक्नोलॉजी के लिए रिचार्जेबल बैटरी है।
ii) LI-Ion:
लिथियम आयन (ली-आयन) बैटरी उसके हाइ एनर्जी डेंसिटी के कारण हल्के होते है और वे हाइ वोल्टेज में काम करने में सक्षम होते है|

17) CyanogenMod:
सायानोजेनमोड स्मार्टफोन के लिए फ्री, ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर आधारित है और यह आपके डिवाइस की क्षमताओं का विस्तार करता है|



अपनी फ़ाइलों को डिफरेंट फार्मेट में कन्वर्ट करना कोई मुश्किल नहीं है। इस कम्पलीट गाइड को पढ़ें

अब आपको डॉक्युमेंट्स, इमेज, ऑडियो और वीडियो के कई सारे फॉर्मेट मिल जाएंगे| लेकिन File_Format_Converterकई बार आपको कुछ फाइल ऐसे फार्मेट में मिल जाएंगे, जिसे आपके पीसी का कोई प्रोग्राम सपोर्ट नही करता है| क्या आप इस तरह कि स्थिती में फंसे है? तो आपके पास दो विकल्प है, या तो आप इस फाइल को सपोर्ट करने वाले प्रोग्राम को खरीदे और उसे इंस्टाल करें या फिर आप कोई फाइल कन्वर्टर यूटिलिटी को सर्च करें| अब यह एक आम समस्या है, क्योकी अब युजर एक साथ पीसी, स्मार्टफोन, टैब्लेट जैसे कई गैजेट में काम करते है और हर किसी का फार्मेट अगल होता है| लेकिन इस समस्या का सॉल्यूशन यहाँ हैं|
नीचे सबसे अच्छे फ्री वीडियो कन्वर्टर्स, ऑडियो कन्वर्टर्स, इमेज कन्वर्टर्स, और डॉक्युमेंट कन्वर्टर्स को कवर किया गया है जो जिसमें सॉफ्टवेयर बेस और वेब बेस दोनों को शामिल गया है|
A) Best Free Video Converters:
अलग अलग डिवाइस जैसे पीसी, स्मार्टफोन, आइपैड, एंड्रायड, टैब्लेट में अलग अलग वीडियों के फॉर्मेट होते हैं| लेकिन बात यह है कि सभी फार्मेट को कोई भी गैजेट सपोर्ट नहीं करता| इसलिए हमें एक फार्मेट से दूसरे फार्मेट में कन्वर्ट करना पडता हैं|
यहाँ सबसे बेस्ट फ्री वीडियो कन्वर्टर सॉफ्टवेयर और फ्री ऑनलाइन वीडियो कन्वर्टर्स की सूची है:
1) Freemake Video Converter:
फ्रीमेक वीडियो कन्वर्टर सरल और आकर्षक इंटरफेस के साथ आता है जो डाउनलोड करने के लिए पूरी तरह से फ्री है। फ्रीमेक वीडियो कन्वर्टर वीडियो, ऑडियो और इमेज फ़ाइलें के लगभग 300 + ज्ञात मीडिया फार्मेट को सपोर्ट करता है| इसके अलावा आप इसे वीडिओ को एडिट कर सकते है, फाइल से वीडिओ के भागों में कटौती कर सकते है. वीडिओ को 90 या 180 डिग्री में रोटेट कर सकते हैं, कई वीडियो को एक साथ जोड सकते है, इनके पार्ट के बिच ट्रांजीशन ऐड कर सकते है| आपके फोटोज को स्लाइडशो में बदल सकते हैं और इसके लिए यह आपको तैयार 200+ प्रिसेट प्रदान करता है|

डाउनलोड: Freemake Video Converter

और अधिक फ्री वीडियो कन्वर्टर्स के बारे में जानने के लिए पिछला पोस्ट देखें –

2) Apowersoft Free Online Video Converter:
अपॉवेरसॉफ्ट फ्री ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर यह बिल्कुल फ्री वेब सर्विस है, जो उपयोग के लिए आसान और सरल ग्राफिकल इंटरफेस मे है|  यहाँ आप जितने चाहें वीडियो को कन्वर्ट कर सकते है| यह iPhone, iPad, PSP, DVD or VCD के सभी पॉपुलर ऑडिओ और वीडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है|

B) Best Free Audio Converter
1) Free Audio Converter:
फ्री ऑडियो कनवर्टर उपयोग के लिए बहुत आसान है,  और यह जो आपको चाहिंए वे सभी कन्वर्शन के टाइप को सपोर्ट करता है| यह aac, ac3, aiff, ape, flac, m4a, m4b, mka, mp3, ogg, ra, tta, wav, wma,जैसे सभी पापुलर ऑडियो के फार्मेट को सपोर्ट करता है| इस ऑडिओ कन्वर्टर में फ्लेक्सिबल सेटींग है और यह अल्टरनेटिव एमपी३ लेम एनकोडर प्रेसेट्स की मदद से सुपीरियर एमपी३ आउटपूट क्वालिटी देता हैं| यह उपयोग के लिए बिल्कुल फ्री है और इसे इंन्सटाल करना और रन करना बहुत आसान है|

डाउनलोड: Free Audio Converter

2) Super Audio Converter:
अगर आपको बिना समय बर्बाद किए कन्वर्ट, एनकोड, रिकॉर्ड, या मल्टीमीडिया फाइल को प्ले करने के लिए ट्रबल-फ्री, लेकिन फिर भी बहुत एफिशिएंट टूल की जरूरत है, तो सुपर ऑडियो कनवर्टर आपके लिए है| सुपर ऑडियो कनवर्टर उपयोग के लिए मुफ्त ऑडियो और वीडियो कन्वर्टर, एनकोडर, रिकॉर्डर और युजर फ्रेंडली प्लेयर है| कुछ ही क्लिक के साथ इसमें आपको मनचाहा आउटपूट मिल जाएगां|
सुपर ऑडियो कनवर्टर सभी मल्टीमीडिया फ़ाइल के फार्मेट को सपोर्ट करता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और कोई लिमिटेशन या समय की बाधा के बिना वीडियो को कन्वर्ट करता है| इसका इंटरफेस युजर फ्रेंडली है और यह ड्रैग एंड ड्रॉप ऑपरेशन को सपोर्ट करता है|
डाउनलोड: Super Audio Converter

3) MediaHuman Audio Converter:
मीडियाहुमान ऑडियो कन्वर्टर विंडोज के लिए मुक्त, सरल और उपयोग के लिए आसान ऑडिओ कन्वर्टर है| यह म्यूजिक को कई फार्मेट मे कन्वर्ट करता है| इसमें आप म्यूजिक और साउंड को WMA, MP3, AAC, WAV, FLAC, OGG, AIFF सहित एप्पल के सभी फार्मेट में बेस्ट क्वालिटी के आउटपूट में कन्वर्ट कर सकते है|
डाउनलोड: MediaHuman Audio Converter


C) Best Free Image Converter:
1) Video to GIF Converter:
इन टूल्स के साथ आप mp4, avi, webm, flv और अन्य वीडिओ फाइल्स के टाइप से एनिमेटेड GIF बना सकते है|

वीडिओ को GIF मे कनवर्टर करने के लिए सबसे अच्छे वीडियो कन्वर्टर की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक को फालो करें -


2) Image to Icon Converter:
आपके स्वयं के फोटो से कस्टम काइकॉन बनाने की प्रक्रिया काभी सरल है| आपके स्वयं के आइकॉन बनाने और एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं| लेकिन ऑनलाइन टूल का उपयोग कर अपना आइकॉन बनाना सबसे आसान तरीका हैं और इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने और इसे सिखने कि भी जरूरत नही|

नीचे ऑनलाइन टूल्स कि सूची है, जो आइकॉन बनाने और एडिट करने में आसान और उपयोग के लिए फ्री हैं –

3) Best Free OCR (Image to Text Converter):
ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) सॉफ्टवेयर पीडीएफ या इमेज को एडिटबल टेक्स्ट वर्जन मे कन्वर्ट करता है| ये ओसीआर सॉफ्टवेयर इमेज से टेक्स्ट को आसानी सें कैप्चर करते है|

i) FreeOCR:
FreeOCR को पीडीएफ, ग्राफिक्स और स्कैन इमेज को प्लेन टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह यरल और उपयोग करने में आसान हैं साथ ही यह अच्छा रिजल्ट देता है| यह मल्टी पेज टीआइएफएफ डॉक्यूमेंट, पीडीएफ के साथ ज्यादातर इमेज टाइप को सपोर्ट करता है|

डाउनलोड: Free OCR


ii) SimpleOCR:
SimpleOCR स्कैनिंग डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट के लिए फास्ट तरीका है। SimpleOCR फ्रीवेयर 100% नि: शुल्क है और आप इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए कोई भी लिमिटेशन के बिना उपयोग कर सकते है।
डाउनलोड: SimpleOCR

Online OCR:
i) OnlineOCR.net:
OnlineOCR  का उपयोग पीडीएफ, इमेज और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट करने के लिए और एडिटबल वर्ड, एक्सेल और टेक्स्ट आउटपूट फार्मेट में कन्वर्ट करने के लिए होता है| यह ४६ मान्यता प्राप्त भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें आप एकसाथ कई फार्मेट के फाइलो को जिप करके अपलोड कर सकते हैं|
Visiti: OnlineOCR.net


ii) Free-OCR.com:
अगर आप प्लेन टेक्स्ट को इमेज या स्कैनिंग डॉक्यूमेंट से एक्सट्रेक्ट करना चाहते है, तो Free OCR आपके लिए क़ीमती है| इस वेब साइटपर आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है और आप प्रति घंटे 10 इमेज अपलोड कर सकते हैं।
Visit: Free-OCR.com


D) Best Free Office Document Converter
1) Office Documents to PDF:
अगर आप .doc, .xls या  .ppt जैसी कोई भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फ़ाइल को पीडीएफ फाइलों में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इन टूल्स का उपयोग करें –

i) doPDF:
doPDF यह एक सरल, कुशल और मुक्त पीडीएफ कन्वर्टर टूल है, जो काई भी डॉक्यूमेंट फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करता है। इंस्टॉल होने के बाद यह आपके पीसी पर एक वर्चुअल प्रिंटर बनाता हैं| जो डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है वह ओपन करें और प्रिंट कमांड दे, फिर doPDF प्रिंटर को सिलेक्ट करें और फाइल सेव करने के लिए लोकेशन को सिलेक्ट करें|
DoPDF  के बारे में अधिक जानकारी के लिए पिछले पोस्ट को फालो करें –

डाउनलोड: doPDF

ii) Online PDF-Converter:
ऑनलाइन पीडीएफ कन्वर्टर  प्रयोग करने में आसान, तेज, विश्वसनीय और मुक्त पीडीएफ कन्वर्टर है| इसमें आप पीडीएफ को एडीट, मर्ज और अनलॉक कर सकते है| इसके अलावा, आप वर्ड, एक्सेल या अन्य फ़ाइल फार्मेट को कन्वर्ट कर सकते है|
पीडीएफ में कन्वर्ट करते समय आप हेडर/फुटर या कुछ कम्प्रेशन, व्यू और सिक्योरिटी को सेट कर सकते है|
डाउनलोड: Online PDF-Converter


Best Free E-Book Converter:
i) Calibre:
कैलिबर, यह फ्री और ओपन सोर्स ई-बुक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सूट है, जो कई प्लेटफॉर्म्स पर रन होता है| इसमे युजर ई-बुक कलेक्शन को मैनेज कर सकते है|

Visit:  http://calibre-ebook.com/


Ii) FlipSnack - Online flipbook maker:
FlipSnack यह फ़्लिपबुक सॉफ्टवेयर है जो शिक्षकों और छात्रों को कोई भी पीडीएफ डॉक्यूमेंट को फ्लैश फ़्लिपबुक पब्लिकेशन बनाने में मदद करता है|

Visit: FlipSnack

E) Multipurpose Online Converter:
अगर आपके पास अलग अलग फार्मेट के कई फाइल कन्वर्ट करने के लिए है, तो आपको एक ऐसे सर्विस की जरूरत है जो इन्हे व्यू करने में सक्षम हो और विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स, इमेजेस और आर्काइव फाइल्स को दुसरे सपोर्टेड फॉर्मेट मे कन्वर्ट कर सके|

1) DocsPal:
DocsPal यह फ्री ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर है जो सभी डाक्यूमेंट्स, ऑडीयो, वीडीयो, इमेजेस, ई-बुक्स और वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपाइंट जैसे आर्काइव और ओपन ऑफिस डाक्यूमेंट्स को सपोर्ट करता है| इसके अलावा, इसमें ऑनलाइन व्यूअर है जिसमें आप सिधे अपने ब्राउज़र में डाक्यूमेंट्स ओर इमेजेस को बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए देख सकते है| इसमे आप एक साथ ५ फाइलों को कन्वर्ट कर सकते है जिसमें ५० एमबी तक इमेज, डाक्यूमेंट्स या ई-बुक और २०० एमबी तक ऑडियो और वीडियो शामिल है| कन्वर्ट होने के बाद आप इसकी डाउनलोड लिंक इमेल पर भी प्राप्त कर सकते है|
Visit: DocsPal

2) YouConvertIt:
YouConvertIt  एक आल-इन-वन वेब वेस्ड फाइल टाइप कन्वर्टर है, जो मीडिया, इमेज, ऑडियो, वीडियो के साथ किसी भी प्रकार के फाइल फॉर्मेट को कन्वर्ट कर सकता है| इसके अलावा आप ६० एमबी तक की फाइल को अपलोड कर उसकी डाउनलोड लिंक इमेल से भेज सकते है|
Visit: YouConvertIt

3) Free online file converter:
इस फ्री ऑनलाइन फ़ाइल कन्वर्टर में आप मीडिया को आसानी से कन्वर्ट कर सकते है और एक फार्मेट से दुसरे फॉर्मेट में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है|


www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana