Featured

    Featured Posts

समझे प्रोसेसर और कोर क्या है? प्रोसेसर के बीच का डिफरन्स और इंटेल बनाम एएमडी

हर पीसी और स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर होता है और इन्हे खरीदते वक्त एक सवाल हमेProcessor_Understandingशा आता है की "मेरे लिए सबसे अच्छा प्रोसेसर कौनसा है?" यह सबसे महत्त्वपूर्ण भी है क्यो की, हायर सीपीयू के साथ आप हेवी मल्टी टास्किंग काम आसानी से कर सकते है और सभी ऑपरेशन तेजी से होते है| इसके पहले की आप अपने लिए अपनी आवश्यक्ता अनुसार बेस्ट प्रोसेसर चुनें यह आवश्यक है की प्रोसेसर के बारे में जानें -

What is Processor?
बेशक, प्रोसेसर कंप्यूटर का ब्रेन है, जीसे वैकल्पिक रूप से कंप्यूटर का सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) या माइक्रोप्रोसेर से जाना जाता है|
प्रोसेसर कंप्यूटर के सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) के सभी कंप्यूटर फंक्शन को एक इंट्रीग्रेटेड सर्किट (आईसी) पर इकठ्ठा करता है| माइक्रोप्रोसेसर मल्टीपर्पज प्रोग्रामेबल डिवाइस है जो डिजीटल डेटा को इनपुट के रूप में ऐक्सेप्ट करता है, इसे अपने मेमोरी में स्टोर इन्स्ट्रक्शन के अनुसार प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में परिणाम प्रदान करता है।
कंप्यूटर प्रोसेसर के इतिहास में, गति और प्रोसेसर की क्षमताओं में नाटकीय रूप से सुधार हुआ है। इंटेल ने 1971 में अपना पहला 4-बिट माइक्रोप्रोसेसर 4004 पेश किया था जिसमें 2300 ट्रांजिस्टर लगे हुए थे और यह प्रति सेकंड में मोटे तौर पर 60000 आपरेशन परफॉरम करता था| माइक्रोप्रोसेसर की शुरआत ने डिजिटल सिस्टम में क्रांती ला दी और यह आज तक जारी है|
माइक्रोप्रोसेसर में समय के साथ बदलाव को आप निचे ग्राफ में दे देख सकते है -

Infograph_Processor_Capacity









इसकी लॉजिकल कैपेसिटी हर साल 30 प्रतिशत बढ़ी है, क्लॉक फ्रिक्वेंसी 20 प्रतिशत बढ़ी है लेकिन पर फंक्शनल कॉस्ट 20 प्रतिशन घटी है| अब तो अधिक से अधिक कार्यक्षमता को एक ही माइक्रोप्रोसेसर चिप पर पैक किया जा सकता है|
एक ही चिप पर ट्रांजिस्टर की बड़ी संख्या मे डालने की क्षमता के साथ, मेमोरी को एक ही आकार के प्रोसेसर पर इंट्रीग्रेटेड करना संभव हो गया है| सीपीयू कैश का अब यह एडवांटेज है की वह अब फास्ट ऐक्सेस कर सकता है और उसकी कई एप्लीकेशन के लिए प्रोसेसिंग पावर बढ़ी है|
पिछले एक दशक से, हमारे पीसी में पहले डुअल-कोर फिर क्वाड-कोर और अब कोर आइ 3 प्रोसेसर जिसमें दो कोर है, कोर आइ 5 जिसमें चार कोर और कोर आइ 7 जिसमें चार कोर होते है| एडवांस टेक्नोलॉजी से अधिक कॉम्पलेक्स और पावरफूल चिप को बनाना संभव हो गया है| इंट्रीग्रेटेड सक्रिट से कम कीमत वाले कंप्यूटर के आगमन से आज दुनिया आधुनिक समाज में तब्दील हो गयी है।

Intel Chips timeline:
2004 के बाद से, इंटेल ने मल्टीपल कोर के साथ माइक्रोप्रोसेसर को शुरू किया| यहाँ माइक्रोप्रोसेसर ट्रांजिस्टर का एक इतिहास है
Processor_History_Timeline

















What Are Cores?
आमतौर पर कोर सीपीयू का एक कंप्यूटेशनल युनिट है, जो ALU के माध्यम सें विशिष्ट ऑपरेशन के लिए इन्स्ट्रक्शन को पढता है| अगर सीपीयू में एक ही कोर है, तो इसका मतलब है की सीपीयू में एक ही सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट है और यह मल्टीपल ऑपरेशन को एक साथ नही कर सकता|परफॉरमेंस को बढ़ाने के लिए इसमें अतिरिक्त "कोर," या सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट जोड़ें जाते है। डुअल-कोर सीपीयू में दो सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट एक ही सर्किट पर लगे होते है जो एक ही युनिट की तरह व्यवहार करते है| डुअल-कोर आपके सभी एक्शन को तेजी से और एक ही समय पर परफॉरम करता है|











Difference between Processors:
डुअल-कोर, क्वाड-कोर और ऑक्टा कोर यह सभी सीपीयू में कोर की संख्या है|

  • Dual Core: दो कोर।
  • Quad Core: चार कोर।
  • Hexa Core: छह कोर।
  • Octo Core: आठ कोर।
  • Deca Core: दस कोर।

AMD Vs Intel :
AMD-vs-Intelजब आप पीसी या लैपटॉप खरीदने जाते है तो प्रोसेसर के लिए इंटेल या एएमडी ही आपके मुख्य विकल्प होते हैं। यह विकल्प और अधिक जटिल हो जाते है जब आप किसी ऑनलाइन स्टोर या रिटेल स्टोर पर जाते है, क्योकी यहाँ इंटेल और एएमडी के सैकड़ों मॉडेल होते है|
आम तौर पर AMD प्रोसेसर उनके इंटेल समकक्षों की तुलना में सस्ते होते है। यदि आप बजट मे पीसी या लैपटॉप देख रहे हैं, तो आपको AMD प्रोसेसर का लैपटॉप सस्ते में और अच्छे परफॉरमेंस के साथ मिल जाएंगा|
इंटेल एएकमडी की तुलना में आम तौर पर बेहतर प्रदर्शन करता है और यह निश्चित रूप से एक पसंदीदा प्रोसेसर माना जाता है, लेकिन कम किमत के लिए AMD अच्छा प्रदर्शन करता है।
वैसे भी, आम तौर पर ...
Intel_Vs_AMD






इसका कोइ सही जवाब नहीं है की इंटेल या एएमडी में कौनसा प्रोसेसर आपके के लिए बेहतर है| हर पीसी विभिन्न जरूरतों और बजट के अनुसार होते है।
तो आप अपने पीसी के लिए कौनसा प्रोसेसर चुनने जा रहे है?


author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana