Featured

    Featured Posts

9 आश्चर्यजनक और प्रभावी तरीके जो आपके स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करेंगे सुपर फास्‍ट

मोबाइल फोन युजर्स उनके फोन की बैटरी की स्टेटस को दिन में दर्जन बार चेक Charge Your Smartphone Battery Fasterकरते है, क्योंकि बैटरी ही स्मार्टफोन की पावर सोर्स होती है और बैटरी के बिना स्मार्टफोन कुछ नही होता। स्मार्टफोन को आमतौर पर पूरी तरह से चार्ज करने के लिए  1 -2 घंटे लगते हैं । लेकिन कभी कभी फोन की बैटरी पुरी डाउन होती है और इसे चार्ज करने के लिए आपके पास कुछ ही मिनट होते है| ऐसे वक्त आप ऐसा सोचने का दुस्साहस करते है की वह जल्दी से चार्ज हो जाए| लेकिन वास्तविकता यही है कि, इन 10 मिनटोंमे फोन सिर्फ 2-3% ही चार्ज होगा।
जब आपको सबसे जादा जरूरत होती है तभी ड्रेन होती बैटरी, पुरे विश्व का यही सबसे पहला प्रॉब्लम है| आजकल कई मैन्युफैक्चरर्स Qualcomm's Quick Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को कुछ स्मार्टफोन मे इस्तेमाल कर रहे है जिससे फोन 15 से 30 मिनट मे आधा चार्ज हो जाता है| इस टेक्नोलॉजी का उपयोग HTC Desire EYE, M8, Moto X 2014, Nexus 6, Note Edge, Xperia Z2 आदी कुछ मॉडल मे हो रहा है|
अगर आपके फोन मे क्वालकॉम क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी नही है और आपको चार्जिंग के प्रॉब्लम का सामना करना पड़ रहा है तो दुर्भाग्य से आपको इस गाइड को पढ़ना होगा| यह गाइड फोन को क्विक चार्ज करने के सभी ऑप्शंस को एक्सप्लोर करेगा और निश्चित रूप से आपको चार्जिंग को बूस्ट करने का आईडिया मिल जाएगा|


1) Airplane mode:
Airplane Mode- Fast Charge Mobileहम सभी जानते है कि सबसे बड़ी एंड्रॉयड बैटरी ड्रैनर है फोन का रेडिओ| अगर आप इसे किसी भी तरह से आपके डिवाइस के सभी रेडिओ को शटडाउन कर सकते है, तो इसे फास्ट चार्ज कर सकते है| फोन के रेडिओ को बंद करने का आसान तरिका है फोन को एयरप्लेन मोड पर रखना| तो इससे पहले कि आप चार्जिंग के लिए अपने फोन कनेक्ट करे,  इसके सभी ऐप्स को क्लोज करे और फोन को एयरप्लेन मोड पर रखे|
एयरप्लेन मोड आपके फोन के सभी वायरलेस रेडियो को बंद कर देता है जैसे वेब, जीपीएस, ब्लूटूथ आदी| लेकिन इसके साथ इस बात को ध्यान रखे की आप इस दौरान कॉल या टेक्स्ट को भेज या प्राप्त नहीं कर सकते|




2) Turn it off:
अपने फोन को पूरी तरह से स्विच ऑफ करने से फोन एयरप्लेन मोड के मुकाबले अधिक स्पीड से चार्ज होगा| लेकिन फिर से आपको कॉल या अन्य सूचनाओं को मिस करना होगा|


3) Switch off unnecessary features:
अगर आप अपने फोन को एयरप्लेन मोड या स्विच ऑफ करने के लिए सहमत नहीं है तो कम से कम वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और मोबाइल डेटा जो बैटरी पॉवर को जादा कंज्यूम करते है उन्हे तो बंद कर ही सकते है|


4) Close all running apps:
कभी कभी स्लो चार्ज की समस्या आती है क्योंकि बैकग्राउंड मे कई सारे ऐप्स रन होते रहते है| इन सभी ऐप्स को टास्क मैनेजर से बंद कर दें| हर मोबाइल मे टास्क मैनेजर शुरू करने का तरीका अलग अलग होता है| होम बटन या डेडिकेटेड मल्टीटास्किंग बटन को लॉंग प्रेस कर आप टास्क मैनेजर मे चल रहे सभी ऐप्स देख सकते है|


5) Use the right power adapter and cable:
कई यजर्स उनके फोन को अन्य चार्जर से चार्ज करते है| दुसरे चार्जर से चार्ज करने से आपके फोन का नुकसान हो सकता या चार्जिंग की स्पीड कम हो सकती है| क्योंकि सभी चार्जर्स एक ही कैपेसिटी होते और इन चार्जर को आपके स्मार्टफोन के मुताबिक बनाया जाता है जिससे वे फोन को एकदम सही पॉवर दे सके| इसलिए वही जाचर्र इसतेमाल करे जा आपके फोन के साथ आया है| अगर आप अन्य चार्जर युज कर रहे है और वह लो वोल्टेज दे रहा है तो आपका फोन स्लो चार्ज होगा|


6) Use more powerful charger:power adapter and cable- Fast Mobile Charge
अगर आप चार्ज की गति को और जादा बढ़ाना चाहते हैं, तो मार्केट मे उपलब्ध अधिक पावरफुल चार्जर का उपयोग करें। हाई क्वालीटी युएसबी केबल के साथ ब्रांडेड 2Amp  वॉल चार्जर आपके स्मार्टफोन की चार्जिंग की स्पीड को बढ़ा देगा|
7) Power Saving Mode:
Power Saving Mode - Fast Mobile Chargeजब फोन चार्ज हो रहा हो तब पॉवर सेविंग मोड को ऑन रखना काफी फायदेमंद हो सकता है| यह सिस्टम परफॉरमेंस को कम करने के साथ अन्य बैकग्राउंड रिर्सोसेस को बंद करता है जिससे चार्जिंग की स्पीड बढ़ जाती है|








8) Don’t charge from your laptops or computer’s USB ports:
laptop-usb- Fast Charge Mobileफोन को लैपटॉप या कंप्यूटर युएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते है, लेकिन इससे एक उचित, डेडिकेटेड चार्जर के मुकाबले कम स्पीड मे चार्ज होगा| आमतौर पर कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट जितनी पॉवर सप्लाई करते है उससे अधिक पॉवर लेने की कैपेसिटी आधुनिक एंड्रॉयड फोन मे होती है| इसलिए, पीसी या लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट से जुड़ा स्मार्टफोन वॉल चार्जर के मुकाबले धीरे-धीरे चार्ज होता है|
लेकिन अगर आपके पास अन्य कोई ऑप्शन नही है तो डबल पॉइंट यूएसबी कॉर्ड का उपयोग करें, जिसमें एक्सट्रा यूएसबी कॉर्ड दुसरे यूएसबी पोर्ट से अतिरिक्त पॉवर खचती है और चार्जिंग की स्पीड डबल हो जाती है|


9) Find out any other reasons that are charging slowly:
Break USB Cable - Fast Mobile Chargeअगर आपका फोन स्लो चार्ज हो रहा है, तो जाँच करें कि क्या यूएसबी केबल मुड़ा हुआ या तुटा हुआ तो नही है| फोन के साथ जो यूएसबी केबल आती है वही इस्तेमाल करना बेहतर है|
ii) यदि फोन का यूएसबी पोर्ट डैमेज है इसकी जाँच करें|

10) Use a Mobile App:
Super Fast Charger - Fast Mobile Chargeगूगल प्ले स्टोर पर कई पेड और फ्री ऐप्स उपलब्ध है, जो फोन की चार्जिंग स्पीड को बूस्ट करने का दावा करते है| यह ऐप्स ऑटोमेटिक बैकग्राउंड मे चल रहे सभी ऐप्स और बैटरी की पावर जादा कंज्यूम कर रहे वाईफाई, 3 जी, मोबाइल इंटरनेट, ब्लूटूथ को क्लोज करते है, जिससे फोन की बैटरी फास्ट चार्ज करने में मदद मिल सकती है|
उनमें से कुछ यहां हैं-

अगर आप किसी अन्य मेथड का उपयोग कर रहे हैं या अपने एंड्रॉयड फोन की बैटरी के बारे में कुछ अन्य समस्या है तो कमेटस् मे लिखे, आपको जवाब जरूर मिलेगा|

author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana