Featured

    Featured Posts

इन शक्तिशाली ब्राउज़र एक्सटेंशन सें आपके ऑनलाइन ब्राउजिंग को सुरक्षित करें

ऐड-ओन जिन्हे एक्टीवेक्स कंट्रोल्स, ब्राउज़र एक्सटेंशन्स, ब्राउज़र हेल्पर ऑब्जेक्ट्स या टूBrowser_Extension_For_Securityलबार्स भी कहा जाता है, वेबसाइट में अतिरिक्त फीचर्स को ऐड करके आपके ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते है| ब्राउज़र एक्सटेंशन्स आपको तेजी से और स्मार्ट काम करके समय बचाने के लिए मदद करते है| संक्षिप्त में ब्राउजर एक्सटेंशन्स आपको स्मार्ट इंटरनेट युजर बनाते है|

ब्राउज़र एक्सटेंशन्स कई प्रकार के होते है, यहाँ आपके ब्राउज़र को सुरक्षित करने के लिए उपयोगी और बेहतर ब्राउज़र एक्सटेंशन्स की लिस्ट है -



1) अपनी प्राइवेसी को प्रोटेक्ट करें:

a) AdBlock Plus:

Adblock प्लस सभी प्रमुख ब्राउज़रों के लिए कंटेंट फ़िल्टरिंग और एड ब्लॉकिंग ओपन सोर्स एक्सटेंशन्स है| यह सबसे शक्तिशाली एड ब्लॉकिंग टूल है जो वेब पर सभी तकलीफ देने वाले एड को ब्लॉक करता है| इसके अलावा यह आपकी लॉनलाइन एक्टिविटी को ट्रैकिंग करता है और मैलवेयर का प्रसार करने वाले सभी ज्ञात डोमेन को ब्लॉक करता है और वेब साइट पर आनेवाले सभी सोशल मीडिया बटन को डिसेबल करता है|

प्राप्त करें: AdBlock Plus

गूगल क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए



b) Script Blocking Extension:

क्रोम के लिए ScriptSafe और फ़ायरफ़ॉक्स के लिए NoScript है| यह दोनों एक्सटेंशन, ब्राउज़रों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करते है। आपके व्दारा विशेष रूप सें एड किये बिना, वेब पेज पर रन होने वाले सभी स्क्रिप्ट को रन होने से रोकता है| यह आपके भरोसे के साइटस् के अलावा सभी जावा, जावास्क्रिप्ट, फ्लैश, और अन्य प्लगिन्स को यह ब्लॉक करते है|

लेकिन इसका एक ड्राबैक भी है कि वे किसी मीडिया साइटों के कूल फीचर्स को भी डिसेबल करते है|

प्राप्त करें:

ScriptSafe

NoScript



2)  एंटी ट्रैकिंग और एंटी कुकीज:

a) Disconnect:

इन दिनों में इंटरनेट उपयोग करते समय आप अदृश्य ट्रैकिंग, मैलवेयर, आइडेंटिटी थेफ़्ट और डाटा ब्रीचेस के अधीन होते है, जो आपकी संवेदनशील निजी जानकारी के लिए काफी जोखिम हो सकती है| डिस्कनेक्ट यह एक पावरफूल, प्राइवेसी और सिक्योरिटी टूल है, जो इंटरनेट को बेहतर बनाता है| यह उपयोग करने के लिए सरल है और आपकी निजी जानकारी को किसी के व्दारा एक्सेस करने से रोकने के लिए कंट्रोल करने की क्षमता प्रदान करता है| डिस्कनेक्ट, मैलवेयर और ट्रैकिंग को ब्लॉक करता है, आप को कौन ट्रैक कर रहा है इसपर नजर रखता है और आपकी सर्च को प्राइवेट रखता है|

प्राप्त करें: Disconnect

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए



b) Privacy Badger:

Privacy Badger यह एक ब्राउज़र एड-ओन है जो वेब पेज आप देख रहे है, उसके सभी एडवरटाइजमेंट और अन्य थर्ड पार्टी ट्रैकिंग को रोकता है| अगर कोई एडवरटाइजर आपकी अनुमति के बिना कई वेबसाइटों पर आपको ट्रैकिंग कर रहा है, तो Privacy Badger ऑटोमेटिक इस एडवरटाइजर को आपके ब्राउज़र में अधिक कंटेंट लोड करने से ब्लॉक करता है|

प्राप्त करें: Privacy Badger

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए



c) Ghostery:

Ghostery एक मुक्त, सरल और प्रभावी प्राइवेसी टूल है। Ghostery वेब पेजेस पर फेसबुक, गूगल और हजारों अन्य कंपनियों के द्वारा रखे गये इनविजिबल वेब पर नजर रखता है, ट्रैकर्स का पता लगाता है, वेब बग्ज, पिक्सल और अन्य प्रसारण को ब्लॉक करता है| Ghostery के साथ आपको आपकी जानकारी कोन एक्सेस कर रहा है इसपर पूरा नियंत्रण होता है| यहाँ आप ट्रैकर-बाइ-ट्रैकर, साइट-बाइ-साइट या दोनों के कॉम्बिनेशन को चुन सकते है| इसके साथ ही आप आसानी सें किसी भी साइट को ट्रस्टेड साइट की वाइट लिस्ट में एड कर सकते है|

प्राप्त करें Ghostery:

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए


3) सिक्योरिटी:

a) HTTPS Everywhere:

HTTPS Everywhere यह मुक्त और ओपन सोर्स ब्राउज़र एक्सटेंशन है| यह सभी प्रमुख वेबसाइटों के साथ आपके कम्युनिकेशन को इनक्रीप्ट्स करके आपके ब्राउज़िंग को और अधिक सुरक्षित बनाता है| कई साइट जैसे बैंक HTTPS पर एन्क्रिप्शन के लिए सीमित सपोर्ट देते है, लेकिन इन्हे उपयोग करना मुश्किल होता है| इस एक्सटेंशन को इन्स्टॉल करने के बाद, यह आपके इंटरनेट के सभी डाटा को ऑटोमेटिक सिक्योर कनेक्शन से रुट्स करता है और जब भी संभव हो आपको HTTPS पर स्विच करता है|


प्राप्त करें: HTTPS Everywhere

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए



b) Personal Blocklist:

Personal Blocklist यह केवल क्रोम के लिए उपलब्ध है| यह गूगल सर्च रिजल्ट सें आपने चुने हुए सभी डोमेन/होस्ट को ब्लॉक करता है| जब आप काई साइट को एक्सटेंशन के साथ ब्लॉक करते है, तब आपको गूगल सर्च रिजल्ट में इन साइट के रिजल्ट नहीं मिलेंगे| आप सर्च रिजल्ट के निचें से इन ब्लॉक साइटों को अनब्लॉक कर सकते है| क्रोम विंडो के उपर के एक्सटेंशन आइकॉन को क्लिक करकें ब्लॉकिंग लिस्ट को एडिट कर सकते हैं|

प्राप्त करें: Personal Blocklist


c) Web of Trust (WOT):

WOT आपको स्कैम, विश्वास न करने योग्य लिंक और ठगने वाले वेब स्टोर के खिलाफ बचाता है| इसमें लाखों युजर्स के एक वैश्विक समुदाय द्वारा संचालित अपने स्वयं के अनुभवों पर आधारित एक रेटिंग है| WOT बहुत ही सरल तरीके से काम करता है - यह गूगल, याहू, बिंग या किसी अन्य सर्च इंजन का उपयोग करते समय सर्च रिजल्ट के सामने ट्रैफिक लाइट के रूप में वेबसाइट कि रेपुटेशन को दर्शाता है| इस आइकॉन का कलर आपको बताता है है की सेफ सर्च, सर्फिंग और ऑनलाइन शॉपिंग के लिए किस साइट पर भरोसा कर सकते हैं – हरा रंग अच्छा, लाल कलर बुरा, और पिला रंग सतर्क रहने की चेतावनी|

प्राप्त करें: Web of Trust (WOT)

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए



d) LastPass:

LastPass एक फ्रीवेयर पासवर्ड मैनेजर है, जो आपको सुरक्षित तरीके से अपने पासवर्ड को मैनेज करने में मदद करता है| LastPass के साथ आप को केवल एक मास्टर पासवर्ड याद करना है और LastPass बाकी पासवर्ड का ख्याल रखता है। यह आपकी लॉग इन को भरता है और तुरंत आपके डेस्कटॉप सें आपके लैपटॉप या टेबलेट पर सिंक ​​सिंक करता है, जिससे आपको पासवर्ड याद करने के लिए कभी संघर्ष न करना पडे| आप LastPass के साथ एक स्ट्रांग पासवर्ड भी बना सकते है|

प्राप्त करें: LastPass

क्रोम के लिए

फ़ायरफ़ॉक्स के लिए

author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana