Featured

    Featured Posts

आपके व्‍यक्तिगत फोटो को विंडोज आइकॉन बनाने का त्वरित और आसान आश्चर्यजनक तरीका

आपके पीसी में कई फ़ोल्डर होते है। लेकिन आप हमेशा अपने स्वयं के व्यक्तिगतicon फ़ोल्डर को दुसरो सें अलग देखना चाहते हैं| यदि आप ऐसा चाहते हैं, तो आप इस फ़ोल्डर के डिफ़ॉल्ट आइकॉन को अपने पसंदीदा इमेज के रूप में बदल सकते हैं|लेकिन सबसे पहले आइकान क्या हैं यह समझे| आइकॉन एक छोटी सी तस्वीर होती हैं जो किसी प्रोग्राम, फाइल या फ़ोल्डर का प्रतिनिधित्व करती है और इसका एक्सटेंशन ".ico" होता हैं| इसमे शामिल इमेजेस विभिन्न आकार और कलर डेप्थ की होती है| इसके लिए चार आकार को इस्तेमाल किया जाता हैं 48x48, 32x32, 24x24 और 16x16|
लेकिन आपके स्वयं के चित्रों से कस्टम काइकॉन बनाने की प्रक्रिया काभी सरल है| आपके स्वयं के आइकॉन बनाने और एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं| लेकिन ऑनलाइन टूल का उपयोग कर अपना आइकॉन बनाना सबसे आसान तरीका हैं और इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने और इसे सिखने कि भी जरूरत नही|
नीचे ऑनलाइन टूल्स कि सूची है, जो आइकॉन बनाने और एडिट करने में आसान और उपयोग के लिए फ्री हैं –
  • यहाँ आपको बस आपनी इमेज को अपलोड करना होतो हैं और इसके फॉर्मैट को सिलेक्ट करना हैं|
  • इसके आकार के लिए 16x16, 32x32 और 48x48 चुनें|फिर यह .ico फ़ाइल डाउनलोड करें।
  • अब जो फ़ोल्डicon1र का आइकॉन बदना हैं उसपर राइट क्लिक करें और Properties को सिलेक्ट करें।
  • Customize  टैब को सिलेकट करें और Change Icon बटन पर क्लिक करें।
  • Browse बटन पर क्लिक करें और फिर जहाँ यह .ico फ़ाइल को सेव्ह किया हैं उस फ़ोल्डर में नेविगेट करें उसे सिलेक्ट करें|




इस बात को नोट करें कि यह आइकॉन स्क्वेर होता हैं और इसके लिए जो इमेज आप अपलोड कर रहे हैं वह भी स्क्वेर हों| अगर यह इमेज स्क्वेर नही हैं तो यह स्क्वेर बनाने के लिए रिक्त स्थान को ब्लैंक स्पेस से भर देगा|

author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana