Featured

    Featured Posts

इन फ्री सॉफ्टवेयर के साथ इंटरनेट से बल्‍क इमेजेस को एक क्लिक से करे डाउनलोड

जब आप किसी वेबपेज से इमेजेस को सेव करना चाहते है, तो आप को पता है Download Bulk Images From Internetकि इन इमेजेस पर राइट क्लिक कर सेव के लिए ऑप्शन चुनना है| लेकिन क्या होगा अगर आप को किसी वेबपेज से एक साथ कई इमेजेस को डाउनलोड करना हो? तब इस ट्रेडिशनल मेथड से इस काम के लिए जादा समय तो लगेगा ही साथ मे प्रयास भी जादा करना पड़ेगा| तब आम तौर पर यह काफी आरामदायक हो सकता हैं जब कोई इस प्रोग्राम इन इमेजेस को ऑटोमेटिक हि डाउनलोड करे|
मेरे पिछले पोस्ट में " वेब इमेजेस को अपने आप सेव करें" मे मैंने इस प्रयोजन के लिए एक मुफ्त सॉफ्टवेयर शेयर किया गया था। इसमें आपको माउस कर्सर को इमेज पर ले जाने के बाद, आपने अपनी रुची के अनुसार पहले सें बनाई हॉटकीज को प्रेस करेंगे तो यह आपके पसंदीदा फोल्डर को सिलेक्ट करेंगा और डिफ़ॉल्ट फ़ाइल नाम के साथ इस इमेज को यहां सेव्ह करेंगा|
लेकिन यहाँ विंडोज लिए सबसे अच्छे मुक्त बल्क इमेज डाउनलोडर सॉफ्टवेयर की एक लिस्ट है। ये फ्रीवेयर एक या अधिक साइटों से एक समय में एक से अधिक इमेजेस डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हे इस्तेमाल करना काफी आसान है और आपको सिर्फ जिन वेबपेजेस से इमेजेस डाउनलोड करनी हैं उनका यूआरएल एड्रेस एंटर करना हैं और फिर सेटिंग के आधार पर इमेजेस डाउनलोड हो जाएंगी|


1) NeoDownloader Lite:
neodownloader- Bulk Image DownloaderNeoDownloader Lite एक लाइटवेट, सरल और मुक्त JPEG इमेज डाउनलोडर है। इसे एक समय में कई इमेजेस को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमे सिर्फ वेबजेस कि लिंक (यूआरएल) को स्पेसीफाइ करे और आप क्या डाउनलोड करना चाहते है वह सिलेक्ट करे, जैसे वेबपेज से डाउनलोड, इमेज गैलरी से डाउनलोड, कई गैलरी से डाउनलोड, परी वेबसाइट आदी| फिर यह ऑटोमेटिक बैच मे इमेजेस को डाउनलोड करेगा|
लेकिन इसके लाइट वर्जन में सिर्फ JPEG फ़ाइलें डाउनलोड हो सकती है|

डाउनलोड: NeoDownloader Lite


2) Web Bulk Image Downloader:
Web Bulk Image Downloader मुक्त, फास्ट और स्टेबल इमेज कलेक्शन टूल है| यह सहज ज्ञान से युक्त सॉफ्टवेयर है, जो इंटरनेट से आपके सभी पसंदीदा इमेजेस को बल्क डाउनलोड करता है| यह ऑटोमेटिक तय किए फ़ोल्डर में इमेजेस को डाउनलोड करता है।
इसका इंटरफेस आसान है, और इसमे सर्च और डाउनलोड की प्रगति दोनों को एक साथ देखा जा सकता है| यह इमेजेस को वेबपेज टाइटल के साथ अलग फ़ोल्डर मे इमजेस को सेव करता है| डाउनलोड के दौरान यह कई जानकारी दिखाता है जैसे अपूर्ण डाउनलोड, फ़िल्टर डोमेन, आकस्मिक एरर और इमेज थंबनेल आदी| इमेज पर क्लिक करने पर वे एक नई विंडो में ओपन होती है।

डाउनलोड: Web Bulk Image Downloader

3) MihovMihov Picture Downloader Picture Downloader:
Mihov Picture Downloader यह एक बल्क मे इमेजेस को डाउनलोड करने के लिए आसान और उपयोगी टूल है| यह एक साथ एक या कई वेबपेजेस से इमेजेस को डाउनलोड कर सकता है| इसमें आपको सिर्फ वेबपेसेस का एड्रसे देना है, फिर Mihov Picture Downloader इन पेजेस से जुड़ी हुई हर इमेजेस को स्कैन करता है| इसके बाद यह सर्च किए सभी इमेजेस को दिखाता है, और आपको जो इमेजेस चाहिएं वह सिलेक्ट कर सकते है| फिर इन इमेजेस को बल्क मे डाउनलोड कर सकते है| इट्स दैट ईजी!
इमेजेस के साथ, यह प्रोग्राम अन्य फ़ाइल टाईप को भी डाउनलोड कर सकता है जैसे mp4, ogg, wmv, asf, rm, ram, html, avi, mp3

डाउनलोड: Mihov Picture Downloader
4) Amor Photo Downloader:
amor-photo-downloader- Bulk Image Downloderअमोर फोटो डाउनलोडर एक एडवांस विंडो एप्लीकेशन है जिसे वेबसाइट से एक साथ कई इमेजेस को डाउनलोड करने के लिए डेवलप किया गया है| यह मल्टी- थ्रेडेड टूल का उपयोग डाउनलोड करने के लिए करता है जिससे आप कुछ ही मिनटो में कई इमेजेस को डाउनलोड कर सकते है| इसका इंटरफेस बहुत युजस फ्रेंडली है और इमेजेस को डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ वेबसाइट का यूआरएल इसमें एड करना होगा या फिर आप ड्रैग एण्ड ड्रॉप भी कर सकते है| इसके बाद आप सब फ़ोल्डर के सभी वेबपेजेस से सभी इसेजेस को या सभी वेबपेजेस को डाउनलोड करने के लिए सिलेक्ट कर सकते है|
लेकिन इसके अनरजिस्टर वर्जन मे एक साथ सिर्फ 50 इमेजेस को ही डाउनलोड किया जा सकता है|


डाउनलोड: Amor Photo Downloader




5) Adsen Image Grab:
Adsen Image Grab- bulk image downloder.pngAdsen Image Grab उपयोग करने के लिए एक सरल और किसी भी वेबसाइट से इमेज को डाउनलोड करने के लिए फ्री डाउनलोडर है| इसमे सिर्फ वेबसाइट का यूआरएल एड करे और जो इमेजेस डाउनलोड करनी है वे सिलेक्ट करे| इसमें डाउनलोड करने के लिए आप जो चाहे वह फ़ोल्डर सेट कर सकते हैं।

Downlaod: Adsen Image Grab







6) Daanav Image Downloader:
daanav-image-downloader- Bulk Image DownloaderDaanav Image Downloader एक फ्री टूल है और आप इसे किसी भी यूआरएल से सभी इमेजेस को डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है| लेकिन इस फ्रीवेयर एप्लीकेशन मे कोई कॉन्फ़िगरेशन नही है और इसमें सिर्फ एक यूआरएल एड कर सकते है और फिर Download बटन को क्लिक करने के बाद इस वेबपेजेस से सभी इमेजेस डाउनलोड होना शुरू होगा| जब सभी इमेजेस डाउनलोड हो जाती है, तो सॉफ्टवेयर एक HTML पेज बनाता है और इस पेज को ओपन करने पर इसमे सभी इमजेस दिखती है|


author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana