Featured

    Featured Posts

किसी भी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किए बिना सिर्फ पांच मिनट में अनावश्यक वेबसाइटों को कैसे ब्लॉक करें?

क्या आप सोशन नेटवर्क अकाउंट पर 2 घंटो से अधिक प्रति दिन खर्च करते हैं, तो आप निसंदेह फेसबुक और अन्यBlock Websites using hosts file in Windows सोशल नेटवर्क के आदी हो गए हैं, और इससें आपके काम करने और अन्य महत्वपूर्ण एक्टिविटी करनें की क्षमता कम हो सकती है|

अगर आप बिजनेसमैन हैं,  तो आपके इम्पलॉई उनके काम का समय सोशन नेटवर्कींग, ई-स्टोर, पोलिटिकल, युटयुब, फाइनेंस और न्युज जैसे बिना काम के वेब साइट पर खर्च करने की संभावना जादा रहती हैं|

अगर आप के घर पर कंप्यूटर या लैपटॉप है और आपके युवा बच्चें फेसबुक, यूट्यूब जैसी वेबसाइटों पर बहुत अधिक समय खर्च कर रहे हैं तो आपको इस बारें में चिंता हो सकती हैं की कहीं उन्हें फेसबुक की लत न लग जाएं और इसके साथ इनके नकारात्मक प्रभाव का खतरा भी रहता हैं| आज कई माता-पिता या शिक्षकों में बच्चों की सुरक्षा के बारे में यह चिंता का विषय बन गया है।

मेरे पिछले पोस्ट “यह सर्वश्रेष्ठ और मुक्त, पॅरेंटल कंन्ट्रोटल कि मदत से अपने बच्चों कि ऑनलाईन रक्षा किजीए” में मैने कुछ टूल्स के बारें में चर्चा की थी जो आपके बच्चों की इंटरनेट की एक्टिविटी के बारे मे पता लगा सकते है और आपको इसका रिपोर्ट भी दे सकते हैं|

इसके साथ ही एडल्ट वेब साइटों को ब्लॉक करने के लिए पिछला पोस्ट "कैसे OpenDNS का उपयोग करके वयस्क वेबसाइटों को ब्लॉक करे" रेफर करें|

इन सब के अलावा ऐसी कई अनसेफ वेबसाइटें हैं, जो वायरस का प्रसार करती है, इनमें एक्सप्लिसिट कंटेंट होते है और वे आपके पर्सनल डाटा की चोरी भी कर सकते हैं|

ऐसे कई मामलों में यही सबसे अच्छा होगा की आप इन अनचाहें वेबसाइटों को ब्लॉक करें| लेकिन कैसे?

वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए अलग अलग तरीके हैं। आप फ़ायरवॉल सिस्टम, एंटीवायरस, ब्राउज़र ऐड-आन का उपयोग या अपने राउटर को कॉन्फ़िगर करकें कुछ वेबसाइटों को ब्लॉक कर सकते है| लेकिन आपको इन तरीकों का उपयोग करने के लिए पैसे या समय या फिर दोनों ही खर्च करने होंगे।

यहाँ एक इफेक्टिव मेथड है, जो कंटेंट आप एक्सेस देना नहीं चाहतें, वे सभी युजर्स के लिए रेस्ट्रिक्ट हो जाएंगें| आपको सिर्फ इन वेब साइटों की लिस्ट को विंडोज की hosts फाइल में एड करना है और फिर यह सभी उजर्स के लिए सभी ब्राउज़रों पर इन साइटों को ब्लॉक करेगा। यह मेथड सरल और मुक्त है, इसके लिए आपको काई भी अतिरिक्त सॉफ्टवेयर डाउनलोड या इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है।


Hosts  फ़ाइल क्या है?

Hosts फाइल कंप्यूटर में स्टोर एड्रेस ट्रांसलेटर और रेडिरेक्टर प्लेन टेक्सट फाइल है, जो कंप्यूटर स्टार्ट अप में मेमोरी (कैश) में लोड होती हैं| यह होस्ट नेम को आईपी एड्रेस को मैप करता है| हर बेब साइट को अपना खुद का एक विशिष्ट आईपी एड्रेस होता है। जब आप ब्राउज़र में डोमेन नेम टाइप करते हैं, तो यह hosts फाइल इस डोमेन नेम को उसकें आईपी एड्रेस में तब्दील कर देता हैं|

जब आप ब्राउज़रों में किसी वेब साइट को एक्सेस करते हैं, तो आपका कंप्यूटर डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) सर्वर को कनेक्ट करता है और इसके आईपी एड्रेस के लिए रिक्वेस्ट करता हैं| इसके बाद आपका कंप्यूटर इस आईपी एड्रेस को कनेक्ट होता है और वह वेब साइट एक्सेस होती है| हर बार जब विंडोज डीएनएस सर्वर क्वेरी भेजता है, तो यह पहले Hosts फाइल को किसी रिडरेक्शन इन्फर्मेशन की जाँच करता हैं।

Windows में यह फ़ाइल इस एड्रेस में होती है – C: \ Windows \ System32 \ drivers \ etc


Hosts फ़ाइल के साथ वेब साइट को ब्लॉक करें -

आप ऐडस्, बैनर और कुकीज़ ब्लॉक करने के लिए इस होस्ट्स फ़ाइल का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर राhosts files -Run notepadfile as administratorइटस् की आवश्यकता होगी।

  • Start मेनू में -> Search में Notepad टाइप करें।
  • अब नोटपैड पर राइट क्लिक करें और Run as Administrator को क्लिक करें। अब नोटपैड फ़ाइल एडमिनिस्ट्रेटर में ओपन होगी|
  • C:\Windows\System32\drivers\etc में स्थित hosts फाइल को ओपन करने के लिए फाइल का टाइप All सिलेक्ट करें|
  • नोटपैड फाइल ओपन हो जाने के बाद, बस इसमें यह लाइन एड करें - 0.0.0.0 www.example.com
  • लास्ट में इस नोटपैड फ़ाइल को सेव करें।



(नोट: विंडोज 8.1 और विंडोज 10 में 0.0.0.0 आईपी का उपयोग करें और विंडोज ७ या उसके पहले वर्जन के लिए 127.0.0.1 या जो वेब साइट ब्लॉक करनी है उसके ओरिजन आईपी एड्रेस का उपयोग करें| )

hosts files - add websites to blockकिसी भी वेबसाइट के आईपी को सर्च करने के लिए – कमांड प्रॉम्प्ट में ping facebook.com टाइप करें और एंटर करें| अब आप यहाँ सें आप उसका आईपी एड्रेस पा सकते हैं|


यहाँ example के स्थान पर आप फेसबुक, यूट्यूब आदि जैसे किसी भी वेबसाइट का नाम एड कर सकते हैं|

जैसे

0.0.0.0 www.facebook.com

0.0.0.0 www.youtube.com

(सुनिश्चित करें की आईपी एड्रेस और डोमेन नेम के बीच एक या एक से अधिक स्पेस हो)

hosts files- to block website in windowsअब जब आप अगली बार Facebook.com ओपन करना चाहेंगे, तो ऑपरेटिंग सिस्टम hosts फाइल में इस साइट का आईपी एड्रेस पहले से ही डिफाइन किया है क्या इसकी जांच करता हैं| अगर यहां वह है, तो उसके ओरिजन आईपी एड्रेस सें उस वेब साइट को लोड नहीं करेंगा और आपको एक ब्लॉक पेज दिखाएगा|

यह मेथड बहुत आसान है और किसी भी कॉमन युजर के लिए उपयुक्त हैं, क्योकी इसके लिए किसी भी सॉफ्टवेयर और ब्राउज़र एड-ओन को इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती|

लेकिन जो युजर इस ट्रिक को जानते है और जिनके पास एडमिनिस्ट्रेटर राइटस् है, वे आसानी सें इस hosts फाइल को एडिट कर सकते हैं| इसलिए अगर आप इस मेथड का उपयोग करके वेब साइट को ब्लॉक कर रहे है, तो पहले कंप्यूटर में एक अलग युजर अकाउंट बनाएं जिन्हे इस hosts फाइल को एडिट करने का एक्सेस नही होगा और अपने बच्चों या इम्पलॉई के लिए इस अकाउंट सें युजर लॉगिन दे।


वेबसाइट रीडायरेक्ट करें:

आप इस ट्रिक सें किसी एक वेब साइट को दुसरें वेबसाइट में रीडायरेक्ट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं| उदाहरण के लिए, यदि आप facebook.com को किसी अन्य वेब साइट पर रीडायरेक्ट करना चाहते है जैसे itkhoj.com पर| तो जब आप ब्राउज़र के एड्रेस बार में facebook.com टाइप करते है, तो यह रीडायरेक्ट होकर itkhoj.com ओपन करता हैं|

इस मामले में facebook.com से पहले itkhoj.com का आईपी एड्रेस टाइप करें|

उदाहरण के लिए।

199.231.93.237  facebook.com

यह कंप्यूटर को बताता है की facebook.com को IT Khoj के आईपी एड्रेस पर कनेक्ट करों|



आप वेब साइटस् को ब्लॉक करने के लिए कौनसे तरीके का इसतेमाल कर रहे हैं? जरूर शेयर करें

author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana