Featured

    Featured Posts

सीक्रेट गाइड जो विंडोज 7 और 8 के टास्कसबार में “Show Desktop” का आइकॉन को दिखएंगा

क्या आपको विंडोज एक्सपी में टास्क बार का “Show Desktop icon” याद है? जो Show_Desktop_Iconआपको एक क्लिक के साथ सीधे अपने डेस्कटॉप पर ले जाता था| Show Desktop icon से जब आप अन्य ओपन विंडो पर काम कर रहै तब, आसानी से डेस्कटॉप को एक्सेस कर सकते थे| इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद सभी ओपन विंडो मिनिमाइज हो जाती है, और युजर के लिए आसान एक्सेस में डेस्कटॉप आ जाता है|
लेकिन, माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7 और 8 का टास्कबार बिना Show Desktop आइकॉन के आता है| लेकिन अगर आपको किसी प्रोग्राम में काम करते हुए सीधे डेस्कटॉप पर जाना पसंद है, तो यहां आपके के लिए एक कूल ट्वीक है। आप आसनी सें Show Desktop का शॉर्टकट बना सकते हैं और इसे कहीं भी रख सकते हैं|

  • Show Desktop आइकॉन को खुद ही बनाने के लिए, इन स्टेप्स को फालो करें -
  • Start को क्लिक करें और सर्च बार में notepad टाइप करें फिर OK को क्लिक करें|निचें दिया कोड कॉपी करें और फिर इसे नोटपैड में पेस्ट करें|
[Shell]
Command=2Show_Desktop_Icon
IconFile=explorer.exe,3
[Taskbar]
Command=ToggleDesktop
  • File मेनू पर Save As को क्लिक करें और फिर "Show desktop.scf" के नांम से यह फ़ाइल अपने डेस्कटॉप पर सेव करें| अब शो डेस्कटॉप आइकन आपके डेस्कटॉप पर बन जाएगां।
  • इस शो डेस्कटॉप आइकन को क्लिक करें और फिर अपने टास्कबार पर ड्रैग करें|

अगर आपको इस आइकॉन को विंडोज के डिफ़ॉल्ट आइकॉन की जगह आने स्वयं का आइकॉन कस्टमाइज़ करना चाहते है तो -
  • नए Show desktop शॉर्टकट पर राइट क्लिक करें, और Properties पर क्लिक करें।
  • इस विंडो में, Change icon बटन पर क्लिक करें और नए आइकन को सिलेक्ट करें।
अब आप किसी भी विंडो पर काम करत हुए शो डेस्कटॉप आइकॉन पर क्लिक करके सीधे अपने डेस्कटॉप पर जा सकते है|


Show Desktop आइकॉन के लिए अन्य ऑप्शन:
  • अगर आपको बिना शो डेस्कटॉप आइकॉन का उपयोग किए जलद गती सें किसी भी विंडो से सीधे डेस्कटॉप पर जाना हो तो इसके लिए निम्न मेथड्ज़ है -अपने कीबोर्ड पर Windows + D कीज को प्रेस करें|
  • विंडोज टास्कबार को राइट-क्लिक करें और फिर Show the Desktop पर क्लिक करें|

author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

1 comments:

This comment has been removed by the author.

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana