Featured

    Featured Posts

देखें आप कितनी आसानी सें चाइल्ड अकाउंट सें अपने बच्चों को पीसी पर सुरक्षित रख सकते है

आपके लिए किसी भी चीज़ से अधिक महत्वपूर्ण है आपके बच्चे| अगर आपके घर पर Child Account in Windows 10इंटरनेट कनेक्शन के साथ पीसी या लैपटाप है, तो आपको अपने बच्चों की डेली एक्टिविटी के बारे में सावधान रहना चाहिए। आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए की उन्हे वही गेम्स और ऐप्स का एक्सेस है, जो उनकी उम्र के लिए उचित हो, वे केव उन वेबसाइटो को देख सके जिन्हे आपने तय किया हो और एडल्ट वेब साइट उनके लिए ब्लॉक हो इसके साथ ही वे वर्चुअल वर्ल्ड में बहुत अधिक समय खर्च नहीं कर पाएं| आप इस ई- जेनरेशन में इंटरनेट और पीसी से अपने बच्चों को दूर नहीं रख सकते। लेकिन, आप एक बात कर सकते है और वह यह है की हम उनके पीसी और इंटरनेट की डेली एक्टिविटी पर नजर रख सकते है और उन्हे कंट्रोल कर सकते है|
सौभाग्य से, अगर आप विंडोज 10 का उपयोग कर रहे हैं, तो आप चाइल्ड अकाउंट सेट करके आपकी पेरन्टींग को बहुत आसान बना सकते है|
चाइल्ड अकाउंट विंडोज 10 के अच्छे फीचर्स में से एक है जिसमें आप इन सभी लिमिटस् को सेट और मैनेज कर सकते है| एक बार आपने चाइल्ड अकाउंट एड कर लिया, तो आप के पास वेब साइट ब्लॉक करने, ब्राउजिंग एक्टिविटी को मॉनिटर और उनके पीस का इस्तेमाल करने के लिए टाइम सेट करने का पूरा नियंत्रण हो जाएंगा| इसक अलावा बच्चे ब्लॉक किए गए किसी वेब साइट को दखने या नए गेम्स को खेलने के लिए आपको रिक्वेस्ट कर सकते है|
To add a child to your family:
विंडोज फैमिली में चाइल्ड अकाउंट Windows10 Child account in Family- Add account in settingएड करने के लिए दो तरीके है - Start --> Setting --> Accounts --> Family & Other users --> Add a Family Members
या





Windows10- Add Child account

  • Account.microsoft.com/family में आपके आउटलूक अकाउंट सें साइन करें।
  • अगर आप पहली बार फैमिली की सेटींग कर रहे है, तो Family टैब में Add a Child को सिलेक्ट करें|
  • यहाँ आपके चाइल्ड का ई-मेल एड्रेस को एड करें और फिर Send invite को सिलेक्ट करें|
  • अगर आपके चाइल्ड का कोई ईमेल एड्रेस नहीं है तो Create a new email address for your child सिलेक्ट करें और स्क्रिन के इन्स्ट्रक्शन को फॉलो करें|
  • इसके बाद इस ईमेल पर आएं इन्विटेशन को एक्सेप्ट करें।


Set limits on the websites your child can visit:
इंटरनेट पर सिखने के लिए कइ ग्रैट बातें है, लेकिन इसके साथ ऐसी बहुत कुछ चिजें है, जिन्हे आप बच्चों से दुर रखना चाहतें है और आप कभी नही चाहेंगे की किसी गलत बात से उन्हे ठोकर लगें| आप केवल उनकी उम्र के लिए उपयुक्त बातों को ही देख पाने के लिए लिमिट सेट कर सकते है| उदाहरण के लिए बच्चों के लिए अनुकूल और सामान्य ज्ञान के वेब साइट को देखने की परमीशन दे सकते हैं जबकी बाकी एडल्ट वेब साइट उनके लिए ब्लॉक रहेंगी|Windows10- Web Browsing limit for Child account in Family
















To set up website restrictions:
  • Family टैब में Web Browsing को सिलेक्ट करें|
  • Block inappropriate websites का स्विच ऑन करें|
  • अब एडल्ट कंटेंट ब्लॉक हो जाएंगे, InPrivate ब्राउजिंग ब्लॉक हो जाएगी और BingSafeSearch पर ऑन हो जाएगा|
  • “Always allow these” में जो वेब साइट को देखने की परमीशन देनी है वह एड करें “Always block these” में जो वेब साइट को ब्लॉक करना है वह एड करें|


App and game restrictions:
Windows10- App, games, media in  Child account in Familyऐप्स और गेम्स के रेस्ट्रिक्शन्स को एक स्विच सें मैनेज कर सकते है| आप एज बेस्ड रेटींग को सेट कर सकते है ताकि आपके बच्चे वही गेम्स ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है जो उनकी उम्र के लिए उचित है| इसके साथ ही आप किसी विशिष्ट गेम्स या ऐप्स को अलाउ या ब्लॉक कर सकते है|किसी ब्लॉक गेम या ऐप का उपयोग करने के लिए बच्चे आपकी परमीशन के लिए ईमेल भेज सकते है और आप एक्टिविटी रिपोर्ट सें इसका जवाब दे सकते है|



To use age-based rating levels:
Apps & games को सिलेक्ट करें ओर Block inappropriate apps and games के स्विच को ऑन करें|
इसके साथ ही आप तीन से बीस साल उम्र तक के लिए गेम्स और ऐप्स के लिए लिमिट सेट कर सकते है या फिर not at all| ध्यान दें उम्र के बदल के साथ इनकी रेटिंग भी बदल जाएगी|


Set time limits
आप पीसी पर आपके बच्चे खर्च कर रहे समय पर लिमिट सेट कर सकते हैं| बच्चों की कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का टाइम पीरियड तय कर सकते है| इसके साथ ही प्रति दिन प्रति डिवाइस पर अधिकतम समय सिमा निर्धारित कर सकते है| उदाहरण के लिए, आप उन्हें सप्ताह के दौरान पीसी पर दो घंटे प्रति दिन खर्च करने दे सकते हैं, लेकिन वीकेन्ड पर उन्हें और अधिक समय दे सकते है।
Windows10- Screen Time set for Child account in Family











Screen time पर जाएं और Set limits for when my child can use devices स्विच को ऑन करें|
निचें सें प्रति दिन कितना समय वे पीसी का उपयोग करेंगे यह निर्धारित कर सकते है| अगर आप अधिकतम समय निर्धारित नहीं करना चाहते हैं, तो Unlimited सिलेक्ट करें।

Manage your kids' requests:
माइक्रोसॉफ्ट फैमिली में आपके बच्चों को केवल आपके दवारा निर्धारित किए गए ऐप्स, गेम्स और वेबसाइटस का एक्सेस होता है| इसके अलावा अगर उन्हे किसी वेब साइट, एप या गेम्स पर जाना हो तो वे आपको ईमेल से रिक्वेस्ट भेजे सकते है और आप ईमेल पर या account.microsoft.com/family में Recent activity में इन्हे मैनेज कर सकते हैं|


Monitor your child's device use with activity reports:
आपको माइक्रोसॉफ्ट फैमिली के Recent activity में आपके बच्चों के वेब ब्राउजिंग, वे इस्तेमाल कर रहे सभी ऐप्स और गेम्स और पीसी पर बिता रहे समय का पूरा रिपोर्ट मिल जाएगा| इसके साथ ही आप किसी युआरएल, ऐप्स और गेम्स को अलाउ या ब्लॉक कर सकते हैं|
Windows10- Recent Activity of Child account in Family
इसके लिए जिसकी रिपोर्ट आप देखना चाहते हैं उस बच्चे के नाम को सिलेक्ट करें।
Recent activity को सिलेक्ट करें। सुनिश्चित करें कि activity reports को आपने ऑन किया है।
अगर आप वीकली रिपोर्ट नही चाहते हैं, तो इस फीचर को बंद कर सकते है और मैन्युअली आपके बच्चों को रिपोर्ट Recent activity में देख सकते हैं|






Activity Report on email:
आपको माइक्रोसॉफ्ट से 'Weekly activity report for child' नाम सें एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमे आपके बच्चों ने प्रति दिन कितना समय पीसी पर बिताया, कौनसे वेबसाइट को देखा और कोनसे गेम्स खेले इस सभी का रिपोर्ट होगा|


author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana