Featured

    Featured Posts

3 तरीके जो बड़ी फाइल कॉपी की प्रोसेस की गति को करेंगे एक्सट्रीम्ली फास्ट

क्या आप जानते है कि कॉपींग, मूविंग, रिनेमिंग और डिलीटींग यह विंडोज एक्सप्लोरर में सबcopy files faster in windowsसे जादा इस्तेमाल होने वाले फिचर्स है?
अगर आप नियमित रूप से फाइल कॉपी करते है, विशेष रूप सें उन फ़ाइलों को जीनकी साइज बड़ी होती है, तो लगभग सभी विंडोज युजर्स इस एक बात पर मेरे साथ सहमत होंगे की पारंपरिक विंडोज फाइल कॉपी प्रोसेस जलद गति से कॉपी करने के लिए सक्षम नहीं है| विंडोज के सभी वर्जन में एक ड्राइव से दुसरे ड्राइव में या एक फोल्डर से दुसरे फोल्डर में फाइल कॉपी करना हमेशा स्लो रहा है| हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लेटेस्ट वर्जन विंडोज 8 और 10 में कुछ सुधार किया है, लेकिन उन युजर्स का क्या जो अभी भी विंडोज 7 इस्तेमाल कर रहे है?
अगर आप रेग्युलर बड़ा डाटा ट्रांसफर करते है, और आप कॉपींग की प्रोसेस की स्पीड को बढ़ना चाहते हैं, तो यह थर्ड पार्टी टूल आपको ऐसे करने का अवसर देंगे|
पिछले पोस्ट “फास्ट और नेक्स्ट जनरेशन विंडोज सर्च और प्रोडक्टिविटी टूल फ्री में” मेंने Robocopy टूल के बारे में चार्चा की भी जो कस्टमाइज़ेबल है ओर फास्ट कॉपी करने की क्षमता रखता है|
यहाँ मैंने विंडोज के लिए तीन सबसे फास्ट फाइल कॉपी प्रोग्राम को कवर किया हैं – 
1) TeraCopy:
TeraCopy निजTeraCopy1ी इस्तेमाल के लिए मुक्त है और इसे अधिकतम संभव गति से फाइल कॉपी और मुव करने के लिए बनाया गया है| सीक टाइम को कम करने के लिए TeraCopy बफ़र्स को डायनामिकली एडजस्ट करता है|
कॉपी करते समय TeraCopy ऑटोमेटिक एरर चेक करता है ओर कॉपी प्रोसेस के दौरान बैड फाइलों को स्कीप करता है और उन्हे ट्रांसफर के बाद दिखाता है, ताकि उप पर आप ध्यान दे सकें| आप एक क्लीक से कॉपी प्रोसेस को किसी भी समय स्टॉप और स्टार्ट कर सकते है| TeraCopy विंडोज विस्टा, 7, 8, 8.TeraCopy1 और 10 सहित विंडोज के सभी वर्जन को सपोर्ट करता है|
इस प्रोग्राम का उपयोग बहुत आसान है –
  • जो फाइल या फोल्डर कॉपी या मूव करना चाहते हैं उसपर राइट क्लिक करें
  • Copy/Move बटन पर क्लिक करें।
  • अब डेस्टिनैशन के लिए ब्राउज करें|
  • और प्रोसेस ऑटोमेटिक शुरू हो जाएगी|




दुसरी मेथड में पहले TeraCopy को ओपन करें ओर कॉपी करने के लिए फाइल्स या फोल्डर को TeraCopy में ड्रैग करें|
TeraCopy को आप विंडोज के लिए डिफॉल्ट प्रोग्राम बना सकते है, इसके लिए मेनू से Preference में जांए ओर Use TeraCopy as default copy handler चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें|
डाउनलोड: TeraCopy


2) FastCopy:
FastCopy मुक्तFastCopy, सरल, हलका लेकिन फिर भी बहुत ही एफिशिएंट सॉफ्टवेयर है, जो फाइल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर जलद गति सें कॉपी या मूव करता है| अगर आप बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को ट्रांसफर कर रहे हैं, तो FastCopy आपका निश्चित रूप से समय की बचत करेगा।
आप इसे अपने युएसबी ड्राइव में भी इंस्टाल करते हैं, लेकिन इसके लिए आपको FastCopy.exe और FastCopy.chm इन दोनो फाइलों को युएसबी ड्राइव में कॉपी करना होगा| इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि, आप बिना इंस्टॉल किए इसे सीधे FastCopy.exe क्लिक करके रन कर सकते है|
कॉपी करने के लिए, सोर्स और डेस्टिनेशन को सिलेक्ट करें या फाइल को सोर्स और डेस्टिनेशन पर ड्रैग और ड्रॉप करें और प्रोसेस को शुरू करने केलिए Execute बटन क्लिक करें| इसके साथ ही यह कुल फ़ाइलें, कुल समय और ट्रांसफर रेट जैसी बहुत उपयोगी जानकारी भी दिखाता है|

डाउनलोड: FastCopy
3) UltraCopier:
Ultracopier यहultracopier भी मुक्त और ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है जिसमें प्ले/ पॉज़, स्पीड लिमिट, ऑन एरर रिज़ूम, एरर/कोलिजन मैनेजमेंट जैसे कई एक्साइटिंग फिचर्स है| Ultracopier में पोस्ट कॉपी एक्शन को स्पेसिफाय करना भी संभव है और किसी डिसकनेक्टेड युएसबी ड्राइव की कॉपी प्रोसेस को फिर से शुरू कर सकते है|
Copy Management टैब में आप auto start the copy, copy the rights of files, और write with thread जैसे कई ऑप्शंस को एनेबल कर सकते है| इसके साथ ही इसमें आप अधिकतम गति स्पेसिफाय कर सकते है|
Ultracopier को कई प्लगइन और स्कीन से कस्टमाइज़ कर सकते है और यह कई भाषाओं में उपलब्ध है। यह विंडोज, मैक और लिनक्स सहित मल्टी-प्लेटफार्मों पर चलाता है।
कॉपी शूरू करने के लिए आपको इनपुट और उनटपुट डिरेक्टरी को डिफाइन करना होता है| इसे शुरे होने के बाद, आप वर्तमान में कॉपी होने वाले फोल्डर या फाइल के पूरी साइज को देख सकते है|

डाउनलोड: Ultracopier



author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana