Featured

    Featured Posts

बेस्ट, मुफ्त नेटवर्किंग टूल्स जो आपके नेटवर्किंग से जुड़े मामलों को हल करेंगे

अधिकांश नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर को स्लो नेटवर्क, डिएनएस रेजोल्यूशन आदि और कईNetwork Diagnostic Tool नेटवर्किंग के इश्यूज के साथ लड़ना पडता हैं| इसके साथ ही उन्हे नेटवर्क से कनेक्टेड नए डिवाइस को एलोकेट आईपी एड्रेस का पता लगाना होता है, इसके साथ ही कितने आईपी एड्रेस एलोकेट हुए है और कितने अभी कम्युनिकेशन के लिए फ्री है ऐेसी सैकड़ों बातों का पता लगाना होता हैं| यही कारण है कि इन समस्याओं के निवारण या जटिल सवालों के जवाब खोजने के लिए नेटवर्क डायग्नोस्टिक टूल का उपयोग हमेशा एक अच्छी आइडिया हैं|
आश्चर्य कि बात नहीं है आज इंटरनेट पर ओपन सोर्स के कई सारे ऑप्शंस फ्री में मौजूद हैं, लेकिन इन सॉफ्टवेयर को एक के बाद एक ट्राइ करने और आपकी आवश्यकता को पूरा कर सके ऐसे सॉफ्टवेयर का पता लगाने में समस बर्बाद मत करें| यहाँ नेटवर्क एडमिन के लिए सबसे अच्छे मुक्त नेटवर्क एनालिसिस और नेटवर्क डायग्नोस्टिक टूल्स की सूची हैं
1) Nmap:
Nmap नेटNmapवर्क एक्सप्लोरर और सिक्युरिटी ऑडिटिंग ओपन सोर्स टूल हैं| इसमें पोर्ट स्कैनिंग मैकेनिजम (टीसीपी और यूडीपी दोनों), ओएस डिटेक्शन, वर्जन डिटेक्शन, पिंग स्वीप और बहुत कुछ शामिल है| Nmap नेटवर्क पर कौनसे होस्ट उपलब्ध हैं यह निर्धारित करने के लिए रॉ आईपी पैकेटस का उपयोग करता है, यह होस्ट कौनसी सर्विस (एप्लीकेशन और वर्जन) दे रहे है, वे कौनसे ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस और वर्जन) पर चल रहे है, और पैकेट फिल्टर या फ़ायरवॉल इस्तेमाल हो रहे है और अन्य दर्जनों कैरेक्टरिस्टिक इसमें शामिल हैं|
Nmap को सामान्यतः नेटवर्क इनवेंट्री, सर्विस अपग्रेड शेड्यूल को मैनेज करना, होस्ट को और सर्विस अप टाइम को मॉनिटर करने केलिए इस्तेमाल किया जाता हैं| इसमें आपके नॉलेज के बिना नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस का पता भी लगा सकते हैं|
Nmap के आपउटपूट में स्कैन डिवाइस, पोर्ट नंबर और प्रोटोकॉल, सर्विस नेम कि लिस्ट पोर्ट टेबल में दिखाई देती है| इस पोर्ट टेबल में सॉफ्टवेयर वर्जन का डिटेल भी शामिल होता है| जब आप आईपी प्रोटोकॉल स्कैन कि रिक्वेस्ट देते है, तो Nmap सभी लिस्टेड पोर्ट कि लिस्ट की बजाय वह जिस आईपी प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है उनकी ही केवल लिस्ट दिखाता हैं|
इस इंट्रेस्टिंग पोर्ट टेबल के अलावा, Nmap रिवर्स DNS नेम, ऑपरेटिंग सिस्टम, डिवाइस टाइप और मैक एड्रेस जैसे जानकारी भी उपलब्ध करता हैं|
2) Wireshark:
WireshWireshark_screenshotark एक फेमस ओपन सोर्स नेटवर्क मॉनिटरिंग और एनालिसिस टूल है, जो सूक्ष्म स्तर पर अपने नेटवर्क पर क्या हो रहा है यह देखने की सुविधा देता है| यह किसी भी आकार के नेटवर्क पर नेटवर्क ट्रैफिक का एनालिसिस करने में सक्षम है| यह यूनिक्स और विंडोज के लिए उपलब्ध है| Wireshark कई अलग अलग नेटवर्क मीडिया टाइप कि ट्रैफिक को कैप्चर कर सकता है जिसमें वाई-फाई भी शामिल हैं|कैप्चर नेटवर्क डेटा को जीयूआई के माध्यम से ब्राउज किया जा सकता है, और इसमें पावरफूल डिस्प्ले फिल्टर है, जिसकी मदद सें आप जो चाहें वह रिपोर्ट देख सकते हैं|
आप Wireshark को नेटवर्क के प्रॉब्लम को ट्रबलशूट करने के लिए, सिक्युरिटी प्रॉब्लम की जांच करने के लिए, प्रोटोकॉल को इम्प्लीमेंटेशन करने के लिए और नेटवर्क प्रोटोकॉल इंटर्नल को सिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं|
डाउनलोड: Wireshark
3) Zenoss Core:
Zenoss CoreZenoss Core भी एक पावरफूल ओपन सोर्स मॉनिटरिंग टूल है जो नेटवर्क डिवासेस से लेकर एप्लीकेशन तक पूरे आईटी नेटवर्क पर ध्यान रखने के लिए मदत करता है|
इसमें वेब बेस्ड कस्टमाइज़ेबल कंसोल ओर डैशबोर्ड है, और इसका इंटरफेस बहुत ही एफिशिएंट है| इसमें फाल्ट और इवेंट मॉनिटरिंग और मैनेजमेंट शामिल हैं| यहाँ आप आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर (नेटवर्क, सर्वर, स्टोरेज, वर्चुअलाइजेशन/क्लाउड), कनफिगरेशन, परफॉरमेंस और इवेंट को मॉनिटर और मैनेज कर सकते हैं| यह सभी डिवाइसेस, इवेंट, परफॉरमेंस का रिपोर्ट ग्राफ के साथ दिखात हैं|
डाउनलोड: Zenoss Core


author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana