Featured

    Featured Posts

वर्ड में अधिक इस्तेमाल होने वाले कमांडस् को ऑटोमेटिक करने के लिए शॉर्टकट कस्टमाइज़ करे

शॉर्टकट कीज के क्विक किस्ट्रोक, अधिक इस्तेमाल होने वाले कमांडस् को ऑटोमेटिक कCustom Shortcut Keys in MS Wordर आपके समय की बचत कर सकते हैं| हालांकि माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मे कॉपी (Ctrl + C), कट (Ctrl + एक्स) और पेस्ट (Ctrl + V)  जैसे कई डिफ़ॉल्ट कीज है, लेकिन आप अक्सर इस्तेमाल कर रहे कमांड्स, जिनके लिए वर्ड में शॉर्टकट नही है उनके लिए शॉर्टकट असाइन कर सकते हैं| और इन कीबोर्ड शॉर्टकट को कभी भी हटा सकते हैं|
उदाहरण लेने के लिए हम नंबर लिस्ट के लिए Alt + N  शॉर्टकट असाइन करने जा रहे हैं।

  • Office Button (Alt+F) --> Word Options मे जाए|
Word Option- Assign Keyboard shortcuts in Word












  • “Word Options” का एक डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा|

Word Option_cutomize- Assign Keyboard shortcuts in Word



















  • यहाँ Keyboard shortcuts के सामने के Customize बटन पर क्लिक करे|
  • अब Customize Keyboard डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|

  • cutomize_keyhboard- Assign Keyboard shortcuts in Word














  • Categories के बॉक्स में “All Commands” को सिलेक्ट करे|
  • बाद में Commands लिस्ट को स्क्रोल करें और जिस कमांड के लिए शॉर्टकट असाइन करना है वह सिलेक्ट करें|
  • यहाँ नंबर लिस्ट के लिए FormatNumberDefault को सिलेक्ट करें और Alt + N किज प्रेस करें| अब यह शॉर्टकट किज Press new shortcut key field मे दिखाई देगी|
  • आखिर में Assign पर क्लिक करे और फिर यह शॉर्टकट कीज Current keys लिस्ट मे एड हो जाएगी|
अब जब भी आप Alt + N किज प्रेस करेंगे, वर्ड भी ऑटोमेटिक लिस्ट बनाएगा| आप इस फीचर को जब चाहे बंद कर सकते हैं।
  •  
author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana