Featured

    Featured Posts

इन डाटा सेविंग टिप्‍स से मोबाइल पर इंटरनेट का उपयाग करते समय अपने डर को खत्म करें

अब लोग सोशल नेटवर्किंग साइटों, स्ट्रीमिंग ऑडियो, वीडियो, ऑनलाइन गेम्स, शॉपिंReduce_Mobile_Internet_Dataग और एजुकेशन के माध्यम सें अपने स्मार्टफोन के साथ और जादा एंगेज हो गए है| लेकिन इन सभी एक्टिविटी के लिए आपके मोबाइल पर इंटरनेट कनेक्टिविटी जरूरी है जिसके बिना आपके स्मार्टफोन का कोइ फायदा नहीं है| अगर आपके मोबाइल में लिमिटेड मोबाइल डाटा प्लान है, तो कइ युजर्स अंतिम तारिख से पहले फुल डाटा यूटिलाइजेशन की बजह सें कनेक्टिविटी खो देते है| फिर आपको यह समझ में नहीं आता की इतना डाटा कहा इस्तेमाल किया गया? और फिर आप पॉवेरलेस महसूस करते हैं।
कई ऐप्स ऐसे है जो आपकी कल्पना से जादा डाटा की खपत करते है| आप एंड्राइड डिवाइस को उचित कॉन्फ़िगरेशन से मोबाइल डाटा के उपयोग को कम कर सकते हैं|

1) उपयोग ना होने पर मोबाइल डाटा बंद करें:
Turn off Celluler Data_to reduce mobile dataजब उपयोग ना हो तो आप जरूरत से ज्यादा डाटा के उपयोग से बचने के लिए मोबाइल डाटा बंद कर सकते हैं। यह एक बेसिक स्टेप है जिसें हम में से ज्यादातर युजर ध्यान हीं देते| स्क्रीन को उपर से निचे की ओर स्वाइप करें और नेटवर्क ऑपरेटर आइकॉन पर टैब करें और Cellular Data को स्वाइप कर बंद करें|



2) नेटवर्क को 2G मोड पर स्विच करें:
Switch 2G _to reduce mobile data3G का स्टैंडर्ड डाटा रेट 2G के स्टैंडर्ड डाटा रेट से जादा होता है| अगर आप 3G नेटवर्क मोंड पर इंटरनेट चालाएंगे तो मोबाइल का जादा डाटा इस्तेमाल होता है और अनावश्यक डाटा के उपयोग के लिए आपको जादा चार्ज लगेगा| इसलिए ऑनलाइन गेम्स, ई-मेल्स और वीडिओ के अलावा दुसरे कामों के लिए नेटवर्क को 2G मोड पर ही रखें|
Settings में जाएं -> Mobile Network --> Preferred network type -->2G का ऑप्शन सिलेक्ट करें



3) बैकग्राउंड डाटा युजेज को रेस्ट्रिक्ट करें:
Check Data Usage_to reduce mobile dataकई ऐसे ऐप्स है जो बैकग्राउंड मे भी रन होते है और आपके नॉलेज के बिना मोबाइल डाटा को इस्तेमाल करते है| वॉट्सऐप, फेसबुक अपडेट, ऑनलाइन गेम्स, हाई फ्रीक्वेंसी ई-मेल इनबॉक्स चेक, ऑटोमेटिक ऐप्स अपडेट, नोटिफिकेशन और अन्य बैकग्राउंड एक्टिविटी के लिए डाटा का एक्सेस जरूरी होता है|
आपको सबसे अधिक डाटा का इस्तेमाल कोनसे ऐप कर रहे है यह पता लगाना है और यह करने के लिए Settings में जाए और फिर Data Usage में जाए| यहाँ आपको वह सभी ऐप दिखेंगे जिन्हे इंटरनेट एक्सेस है और वे इंटरने का कितना ट्रैफिक इस्तेमाल कर रहें है इसका रिपोर्ट मिलेगा| अगर कोई ऐप जादा डाटा इस्तेमाल कर रहा है तो उस ऐप को सिलेक्ट करें और Restrict background data का चेक बॉक्स सिलेक्ट करें|



4) डाटा लिमिट को सेट करें:
Set Data Limit_to reduce mobile dataएंड्राइड में बहुत जादा फन है, जब तक आप डाटा लिमिट को क्रॉस नही करते| लेकिन उसके बाद आपको पर एमबी के हिसाब से बहुत महंगा चार्ज लगेगा| इसलिए यह हमेशा बेहतर है की एक साइकिल में कितना डाटा इस्तेमाल होना चाहिए इसका एक लिमिट सेट करें और कितना डाटा का इस्तेमाल होने का बाद इसकी चेतावनी मिलनी चाहिए यह भी सेट करें|
डाटा लिमिट को सेट करने के लिए Setting --> Data Usage में जाएं और Set the mobile data limit के चेकबॉक्स को इनेबल करें| फिर ग्राफ में डाटा लिमिट और वार्निंग के दो हॉरिजॉन्टल बार को ड्रैग करें|



5) ऐप्स को केवल वाई-फाई पर अपडेट करें:
autoupdate on WiFi ony _to reduce mobile dataएंड्राइड में गूगल प्ले स्टोर के सभी ऐप्स को ऑटो-अपडेट का ऑप्शन इनबिल्ट होता है| यह ऐप्स को अप-टू-डेट रखने के लिए अच्छा फीचर है, लेकिन आज लगभग सभी गेम्स और अन्य ऐप्लीकेशन 30 एमबी के उपर होते है| अगर आपके एंड्राइड मोबाइल में 20 ऐप्स है और एक हप्ते उनमेंसे 5 को भी अपडेट किया तो भी आपका 150 एमबी डाटा खर्च होगा| इसलिए अगर आपके घर या ऑफिस में वाई-फ़ाई है तो आप सभी ऐप्स सिर्फ वाई-फ़ाई पर अपडेट करने के लिए फ़ोर्स कर सकते है और अपने महंगे डाटा को बचा सकते है|
गूगल प्ले स्टोर में Menu --> Settings --> Auto-update apps को टैब करें|यहाँ Auto-update apps over Wi-Fi only को सिलेक्ट करें|


6) ब्राउज़र के डाटा का उपयोग कम करें:
वेब सर्फिंग के लिए ओपेरा मिनी और क्रोम की तरह कई ब्राउज़र है,Data Saver_Chrome_to reduce mobile data जो सर्फिंग करते हुए इंटरनेट डाटा के उपयोग को कम करने के लिए बहुत ज्यादा एफिशिएंट है|
ओपेरा मिनी इंटरनेट डाटा को बहुत कम कंज्यूम करता है| ओपेरा मिनी कम कनेक्टिविटी की स्थिती में और इंटरनेट डाटा को कम कंज्यूम करने के लिए एक अच्छा ब्राउज़र है|
क्रोम में Data Saver के साथ, गूगल सर्वर जब आप किसी वेब साइट पर जाते हो तब डाउनलोड होने वाले डाटा की मात्रा को कम करता है| लेकिन यह फीचर डिफ़ॉल्ट रूप से डिसेबल होती है| इसे इनेबल करने के लिए क्रोम के Setting में --> Advanced के निचे --> Data Saver को टैब करें और फिर On पर स्विच को स्लाइड करें|
आज कई वेबसाइट मोबाइल वर्जन में भी उपलब्ध है और अगर आप मोबाइल वर्जन में इन वेबसाइटों को ओपन करें, तो आप बहुत डाटा को बचा सकते हैं।


7) लाइव स्ट्रीमिंग साइटों का उपयोग कर बंद करें:
यूट्यूब और नेटफ्लिक्स की तरह लाइव स्ट्रीमिंग की साइटें भी इंटरनेट डाटा को ड्रेन करती है| एक महिने में आप जितना डाटा का इस्तेमाल करते है उनमें से यह साइट जादातर डाटा की खपत करती है| इसलिए अगर आपको इंटरनेट डाटा को बचाना है तो इन लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्स का उपयोग बंद करें| यदि आप इन्हे इसतेमाल करना चाहते है तो अपने किमती डाटा को बचाने के लिए, लो क्वालिटी स्ट्रीमिंग का उपयोग करें|


8) पुश नोटिफिकेशन को बंद करें:
Turn off Notification_to reduce mobile dataअगर आपके मोबाइल में वॉट्सऐप, फेसबुक और इ-मेल जैसे पुश नोटिफिकेशन के ऐप्स है, तो जब आपको इनकी ज़रूरत ना हो तो इन्हे बंद करें| पुश नोटिफिकेशन को बंद करके आप न केवल मोबाइल डाटा को बचा सकते है बल्की बैटरी लाइफ को बचा सकते है|
पुश नोटिफिकेशन को बंद करने के लिए Setting --> Apps --> जिस ऐप की नोटिफिकेशन बंद करनी है वह सिलेक्ट करें और Show notification को अनचेक करें|



9) एड्स से छुटकारा पाएं:
एड्स ना केवल आपका किमती डाटा को नष्ट करते है बल्की वे इरिटेटिंग भी होते है| कई फ्री ऐप्स और गेम्स स्क्रीनपर निचे एड्स को दिखाते है जो आपके डाटा का इस्तेमाल करते है| इसलिए यह अच्छा होगा की इन एड्स से बचने के लिए आप एड्स फ्री ऐप का उपयोग करें या इन्हे रन करने से पहले मोबाइल डाटा बंद कर दे|


10) सिंक को बंद करें:
Sync Turn Off_to reduce mobile dataसिंकिंग बहुत काम की चिज है, लेकिन यह आपके मोबाइल डाटा के लिए हानिकारक हो सकता है| ऑटोमेटिक सिकिंग से गूगल सभी चेंजेस को अपडेट करता है| डिफ़ॉल्ट रूप से, फोटो, प्ले स्टोर और अन्य गूगल ऐप्स आइटम के साथ सभी सिंक के लिए सेट होते है| आपको इन सभी आइटम को सिंक्रनाइज़ करने की जरूरत नाहीं होती विशेष रूप सें जादा डाटा के फोटो|
गूगल सर्विसेस की सिंक की सेटिंग को बदलने के लिए Settings --> Accounts --> Google --> अपना अकाउंट सिलेक्ट करें और फिर जो सर्विसेस के लिए सिंक की जरूरत नही है वह अनचेक करें|

11) वॉट्सऐप  ऑटो डाउनलोड को स्टॉप करें:
Whatsapp medio downlaod_to reduce mobile dataडिफ़ॉल्ट रूप से वॉट्सऐप  आपको लेटेस्ट फोटो को क्विक एक्सेस देने के लिए, ऑटोमेटिकली सभी इमेजेस को आपके सेलुलर कनेक्शन से डानलोड करता है| लेकिन अगर आपको एक दिन में दर्जनों इमेज वॉट्सऐप  पर मिल रही है, तो यह बहुत इंटरनेट डाटा को कंज्यूम करेगा| अगर आप इन सभी इमेजेस को देखना नहीं चाहते तो इन्हे मोबाइन पर ऑटोमेटिकली डाउनलोड को रोक लगा सकते है या फिर इन्हे सिर्फ वाई-फाई पर डाउनलोड के लिए सेट कर सकते है|ऑटोमेटिक फोटो, ऑडियो और वीडीयो के ऑटो डाउनलोडींग को कॉन्फ़िगर करने के लिए WhatsApp --> Menu Button --> Settings --> Chats and calls --> Media auto-download.


12) थर्ड पार्टी ऐप्स का उपयोग करें:
Onavo Extender_to reduce mobile dataगूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स मौजूद है को मोबाइल डाटा को कम करने में मदद करते है| इनमें Onavo Extend यह एक मुफ्त ऐप है, जो आपके एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोडींग डाटा को कंप्रेस करके, मोबाइल डाटा को सेव करता है| Onavo Extend बैकग्राउंड में लगातार रन होते रहता है और मोबाइल पर भेजे जा रहे सभी डाटा ट्रैफिक को उसके सर्वर से भेजता है और कंप्रेस टेक्नोलॉजी से डाटा को कंप्रेस करता है| Onavo के साथ आप 5 गुना अधिक मोबाइल डाटा प्राप्त  कर सकते है|
डाउनलोड: Onavo Extend



हैप्पी सेविंग
हमे बताएं की इन टेक्निक से आप कितना डाटा बचा रहे है या अगर आप के पास इसके अलावा और कोई सॉल्युशन है तो शेयर करें|
author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana