Featured

    Featured Posts

सबसे आसान तरीका रिमोटली किसी नेटवर्क विंडोज कंप्यूटर को शटडाउन या रिस्टार्ट करने के लिए

अगर आप नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर है और आपको अक्सर नेटवर्क के पीसी को शट डाउRemote_Shutdown_Restartन या रिस्टार्ट करने की जरूरत होती है, तो इसके लिए कई तरीके हैं| विंडोज में नेटवर्क के कंप्यूटर को शट डाऊन, रिस्टार्ट या लॉग ऑफ करने की क्षमता है|

To enable the Remote Registry service
लेकिन इस फीचर का उपयोग करने के लिए, रिमोट कंप्यूटर पर Remote Registry service को एनेबल करना चाहिए| यह प्रोसेस को पूरा करने के लिए एडमिनिस्ट्रेटर या समकक्ष मेंबर होना आवश्यक है| विंडोज 7 में यह डिफॉल्ट रुप सें एनेबल होती है|
जो कंप्यूटर रिमोटली शट डाउन करना है, उसपर निचे की प्रोसेस करें -
  • Start को क्लिक करें, Search box में services.msc टाइप करें और Enter की प्रेस करें|
  • अब Services का एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|
  • Cconsole pane में Remote Registry पर राइट क्लिक करें और Start को क्लिक करें|
  • 1) Using the Windows interface :
    विंडोज में Shutdown.exe यह एक सरल यूटिलिटी है, जो आपके लोकल नेटवर्क के कोई भी कंप्यूटर को रिमोटली शट डाउन या रिस्टार्ट कर सकता है| उपर दिए गए मेथड से कॉन्फिग्यरैशन करने के बाद, आप एक ग्राफिकल युजर इंटरफेस Remote_Shutdown_GUIका उपयोग कर अन्य कंम्पयूटर शट डाउन या रिस्टार्ट कर सकते है|
    विंडोज इंटरफ़ेस का उपयोग कर रिमोट कंप्यूटर को शट डाउन करने के लिए -
  • विंडोज 7 में Start को क्लिक करें, सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और Command Prompt पर क्लिक करें|कमांड प्रॉम्प्ट में  shutdown /i  टाइप करें और Enter करें|अब Remote Shutdown को एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा|
  • Computers में Add पर क्लिक करें और जो कंप्यूटर शट डाउन या रिस्टार्ट करना चाहते है उसका नाम या आइपी एड्रेस टाइप करें और अगर आपको नाम या आइपी एड्रेस मालूम नहीं तो Browse को क्लिक करें और वह कंप्यूटर को खोजे|
  • What do you want these computers to do में Restart या Shut down का ऑप्शंस सिलेक्ट करें|
  • Option में रिस्टार्ट या शट डाउन के लिए उचित कारण को सिलेक्ट करें|
  • Comment बॉक्स में रिमोट कंम्पयूटर के लिए अलर्ट या वॉर्निंग टाइप करें, और यह उस कंम्पयूटर पर दिखाई देगी|
  • आखीर में Ok पर क्लिक करें|


2) Using a command line:
आप कमांड प्रॉम्प्ट से भी रिमोट कंम्पयूटर को शटडाउन कर सकते हैं।
यहाँ shutdown.exe के लिए कमांड लाइन के ऑप्शन हैं:
विंडोज 7 में Start पर क्लिक करें और फिर सर्च बॉक्स में cmd टाइप करें और उसके बाद कमांड Command Prompt|
निम्न कमांड टाइप करें और उसके बाद Enter प्रेस करें।
Remote_Shutdown_command_prompt




  • नेटवर्क मशीन को restart  करने और सभी रनींग एप्लीकेशन को क्लोज़ करने के लिए –
shutdown /m \\computername /r /f

  • नेटवर्क मशीन को shutdown करने और सभी रनींग एप्लीकेशन को क्लोज़ करने के लिए –
shutdown /m \\computername /s /f

  • पिछली shutdown  कमांड को रद्द करने के लिए –
shutdown /m \\computername /a

  • 60 सेकंड में shutdown करने के लिए और उस कंप्यूटर पर मेसेज डिस्प्ले करने के लिए –
shutdown /s /f /m \\computername /t 60 /c "PC will be tuned off in 60 sec"

  • कंप्यूटर को logoff और कोई भी रनींग एप्लीकेशन को बंद करने के लिए (यह कोड /m के साथ इसतेमाल नही करते)
shutdown computername /l /f

  • लोकल नेटवर्क के कंप्यूटर को 6:00 P.M पर शट डाउन करने के लिए
at 18:00 /every:M,T,W,Th,F shutdown /s /m \\computername

Reference:
अगर आपको Shutdown.exe के बारे में अधिक जानकारी चाहिएं तो कमांड प्रॉम्प्ट पर shutdown /? टाइप करें और Enter की प्रेस करें|

एहतियात:
  • दूसरों को परेशान करने के लिए इस मेथड का प्रयोग न करें।
  • कोई भी कमांड देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कंम्पयूटर का नाम सही हो, अन्यथा गलत कंप्यूटर  शट डाउन या रिस्टार्ट हो जाएगां|
  • यह सुनिश्चित करें कि रिमोट कंप्यूटर पर कोई प्रोग्राम रन नही हो रहा है|
  •  
author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana