Featured

    Featured Posts

JPEG, GIF, और PNG के बीच क्या अंतर है? आपको किसका उपयोग करना चाहिए?

जब हम इमेजेस के साथ काम कर रहे होते हैं, तब हम ज्यादातर PEWhat Is The Difference Between JPEG, GIF, and PNGG, GIF, PNG, BMP और EPS की तरह कुछ फ़ाइल फॉर्मेट का इस्तेमाल करते हैं| उनमें से JPEG, PNG और GIF इमेज फॉर्मेट सबसे अधिक इस्तेमाल होते हैं| इतने सारे इमेज फ़ाइल फ़ॉर्मेट उपलब्ध है, तो आप कैसे तय करेंगे कि आपकी आवश्यकता के लिए कौनसा सही है? क्योंकि प्रत्येक फॉर्मेट मे फ़ाइल आकार, कम्प्रेशन और क्वालिटी कि भिन्नता होती हैं|
क्या आप JPEG, GIF, PNG इमेज फ़ाइल टाइप के बीच का डिफरन्स जानते हो? यदि आपका जवाब 'नहीं' है, तो शायद आप आपने काम के लिए गलत इमेज फ़ाइल टाइप का उपयोग कर रहे हैं| यहाँ इमेज फाइल टाइप के बारे बेसिक्स हैं जिन्हे आपको जानना जरूरी हैं -
1) JPEG (JPG):
What Is The Difference Between JPEG, GIF, and PNG- JPEGजेपीईजी, Joint Photographic Experts Group (JPEG) के द्वारा डेवलप फ़ाइल टाइप हैं| जेपीईजी 24 bits per pixel को सपोर्ट करता हैं, उसमें से हर 8 बिट ब्राइटनेस, ब्लू और रेड के लिए होते हैं, जो TrueColor फॉर्मेट बनाते हैं और 16 लाख से अधिक कलर डिस्प्ले करते हैं|
JPEG इमेज फोटोग्राफिक, नैचरल आर्टवर्क ओर रियलिस्टिक इमेजेस के लिए सबसे बेस्ट हैं| JPEG सिर्फ स्टिल इमेजेस को हैंडल कर सकता हैं|
बहरहाल जेपीईजी 16 मिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है और यह बहुत ही उच्च गुणवत्ता के इमेजेस बना सकते हैं, लेकिन इसके कुछ डिसएडवांटेज भी है। इसकी कम्प्रेशन मेथड इमेज के लिए हानिकारक हैं, जिसका अर्थ है कि डिकम्प्रेशन के बाद आपको जो इमेज मिलती हैं वह ओरिजनल इमेज के जैसी नही होती और वह क्लैरिटी और शार्पनेस खो देती हैं| इसके साथ ही JPEG लाईन ड्राइंग, सिंपल कार्टून, लेटर्स या सिंपल ग्राफ़िक्स पर अच्छी तरह से काम नहीं करता।
दुर्भाग्य से, JPEG  ट्रांसपेरेंसी और एनीमेशन को सपोर्ट नही करता|
क्योंकि यह फॉर्मेट कंप्रेस्ड होता हैं, इसे व्यापक रूप से वेब के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।
2) GIF:
What Is The Difference Between JPEG, GIF, and PNG- GIFGraphics Interchange Format (GIF) एक बिटमैप इमेज फ़ॉर्मेट है, जिसे कॉम्प्युसर्व द्वारा 1987 में पेश किया गया था जिन्हे एक ऐसे स्वतंत्र इमेज फ़ॉर्मेट कि जरूरत थी जो स्लो कनेक्शन पर ट्रांसफर के लिए उपयुक्त हो सके|
यह एक 8 बिट फ़ॉर्मेट है जिसका मतलब है कि इस फ़ॉर्मेट द्वारा सपोर्ट कलर्स की अधिकतम संख्या 256 है और इमेज के सभी कलर्स को 256-कलर पैलेट में जबरदस्ती लाता हैं| इमेज मे कलर्स कि कम संख्या मतलब छोटा फ़ाइल आकार और इसिलिए GIF मे इमेज कि साइज़ घट जाती हैं| आप इसे फोटोग्राफिक इमेज या ग्राफ़िक्स के लिए इस्तेमाल नही कर सकते|
GIF लोगो, लाईन ड्राइंग, टेक्स्ट और अन्य सिंपल इमेज के लिए बेहतर है जिनकी साइज़ कम होने की जरूरत होती हैं| वेबसाइट के लिए लो रेजोल्यूशन इमेज बनाने के लिए GIF बहुत बढ़िया हैं| इसके साथ ही वेबसाइट पर बटन्स और बैनर्स के लिए भी उपयुक्त हैं, क्योकि इन इमेज टाइप के लिए बहुत कलर्स कि आवश्यकता नहीं होती|
GIF का मुख्य एडवांटेज है कि इसे छोटे एनिमेशन और लो रेजोल्यूशन फिल्म क्लिप के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। JPG फाइल के विपरीत, GIF फ़ाइले ट्रांसपेरेंसी बैकग्राउंड को सपोर्ट करता हैं| ट्रांसपेरेंसी से आप कोई भी कलर बैकग्राउंड या फोटो पर इन्हे रख सकते हैं|

3) PNG:
What Is The Difference Between JPEG, GIF, and PNG- GIF- PNGPNG याने Portable Network Graphics और इसे गैर पेटेंट ग्राफ़िक्स इंटरचेंज फ़ॉर्मेट (GIF) का एक बेहतर रूप के लिए बनाया गया हैं और यह इंटरनेट पर सबसे अधिक इस्तेमाल किया जानेवाला दोषरहित इमेज कम्प्रेशन फ़ॉर्मेट हैं| यह दोषरहित इमेज कम्प्रेशन को सपोर्ट करता हैं|
PNG पैलेट पर आधारित इमेज को सपोर्ट करता है। यह GIF कि तरह 8-बिट कलर को सपोर्ट करता है, लेकिन इसके साथ ही यह JPG कि तरह 24-बिट कलर RGB को भी सपोर्ट करता हैं| PNG फ़ाइले कम्प्रेशन के लए दोषरहित होती हैं, जिसका मतलब है कि वे एडिटिंग के दौरान अपनी क्वालिटी नहीं खोती|
PNG मे ट्रांसपेरेंसी के कई ऑप्शंस हैं| PNG-24 और PNG-32 ट्रांसपेरेंसी को सपोर्ट करती हैं, लेकिन यह GIF की तुलना में अधिक एडवांस हैं।


आपको किसका उपयोग करना चाहिए?
What Is The Difference Between JPEG, GIF, and PNG-5



author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana