Featured

    Featured Posts

आपने हाल ही में विंडोज 10 को अपग्रेड किया है? तो पहले इन ऑसम फीचर्स की जांच करें

माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी सबसे जादा प्रतीक्षित विंडोज 10 को रिलिज किया और इसके Windows10_New_Featuresसाथ ही विंडोज की नेक्स्ट जेनरेशन शुरू हो गइ| विंडोज 10 अपग्रेड करने के लिए फ्री में उपलबध है| विंडोज 10 उसके पिछले वर्जन के मुकाबले में कई आइ-कैचिंग फीचर्स, कुल डिजाइन और कइ सुधार किए गए है|
अगर आपने अपने पीसी के लिए विंडोज 10 अपग्रेड किया है, तो आपको इन इंटरेस्टिंग नए फीचर्स के बारे में मालूम होना चाहिए।

Start Menu: यह वापस आ गया है!
विंडोज 10 में आपका स्वागत Start Menu W‌indows 10एक नए आश्चर्य के साथ होगा और वह है Start Menu| यह विंडोज 7 की तरह एप्लीकेशन लिस्ट और विंडोज 8.1 के आकार बदलने लायक लाइव टाइल्स का कॉम्बिनेशन है। यहाँ आप टाइल्स को एड, डिलीट, रिसाइज और रिनेम कर सकते है, उनका कलर बदल सकते है और उन्हे ग्रुप कर सकते है| इसके अलावा आप स्टार्ट मेनू का कलर बदल सकते है| पिछले वर्जन के मुकाबले यह एक बेस्ट स्टार्ट मेनू है और यह जादा कस्टमाइज़ेबल भी है|
स्टार्ट मेनू में कीबोर्ड शॉर्टकट-
Windows key  - स्टार्ट मेनू को ओपन करने के लिए

Cortana:
CortanaCortana आपका अक़्लमंद निजी सहायक है। Cortana आपके पीसी पर चीजों को खोजने में मदद करता है, आपके कैलेंडर को मैनेज करता है, पॅकेजेस का ट्रैक रखता है, फ़ाइलों को सर्च करता है और आपको जोक भी सुनाता है| आप जैसे जैसे Cortana का इस्तेमाल करेंगे, यह आपको और अधिक पर्सनलाइज एक्सपीरियंस देगा|
इसे शुरू करने के लिए, टास्कबार के सर्च बॉक्स में क्वेश्चन या क्वेरी टाइप करें या फिर माइक्रोफ़ोन आइकन को सिलेक्ट करें और Cortana से बात करे| Cortana आपको किसी काम का रिमाइंडर भी देता है|
  • Cortana को इनेबल करने के लिए -Hey, Cortana को एक्टिवेट करने से पहले आपको आपके आउटलुक के ईमेल से साइन-इन करना होगा|
  • अब टास्कबार पर स्थित सर्च बॉक्स में क्लिक करें।
  • इस विंडो के बाईं ओर के नोटबुक आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, Settings आइकन पर क्लिक करें।
  • यहाँ आपको Cortana इनेबल करने के लिए एक बटन मिलेगा।

Cortana मे कीबोर्ड Cortana शॉर्टकट -
  • Win+Q  - मुख्य Cortana स्क्रीन
  • Win+S  - Cortana मे सर्च

Task View Button:
Task View_move_appविंडोज 10 पीसी के लिए कइ ग्रैट फीचर्स लाया है और Task View उनमे से एक है| Task View बटन टास्कबार पर Cortane के राइट साइड पर होता है। इस Task View बटन पर क्लिक करने से या टच स्क्रीन पर बाईं ओर से स्वाइप करने से, सभी ओपन विंडो दिखाता है और युजर को इनके बीच स्विच करने की अनुमति देता है| Task View आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए कई डेस्कटॉप में एप्लीकेशन्स का ग्रुप बनाता है| नया ब्लेंक डेस्कटॉप बनाने के लिए Task View स्क्रिन के निचे राइट साइड के + New Desktop बटन को क्लिक करें| एक डेस्कटॉप पर आप अभी जो प्राग्राम पर काम कर रहे है वे ओपन करें और दुसरे डेस्कटॉप पर सोशल एक्टिविटी, इमेल ओपन कर सकते है| फिर आप आसानी सें एक वर्क स्क्रीनसे दुसरे पर्सनल स्क्रीनपर स्विच कर सकते है|टास्क व्यू इंटरफ़ेस में, जब आप किसी डेस्कटॉप पर अपने माउस को मूव करेंगे तो यह सभी ओपन प्रोग्राम को बड़े थंबनेल में डिस्ले करेगा| इसके साथ ही एक एप्लीकेशन को एक डेस्कटॉप से दुसरे डेस्कटॉप में मूव करने के लिए उसे ड्रैग करे या उसपर राइट क्लिक करे और Move to में डेस्कटॉप नंबर सिलेक्ट करें|
वर्चुअल डेस्कटॉप में कीबोर्ड शॉर्टकट
  • Windows key +Tab – टास्क व्यू को ओपन करने के लिए
  • Win +CTRL+left/right –  एक वर्चुअल डेस्कटॉप से दुसरे वर्चुअल डेस्कटॉप पर जाने के लिए
  • Win + Ctrl + D -  एक नया वर्चुअल डेस्कटॉप बनाने के लिए
  • Win + Ctrl + F4 – वर्तमान डेस्कटॉप को क्लोज करने केलिए|


Improved Command prompt:
विंडोज 10 में कमांड प्रॉम्प्ट कइ नए फीचर्स और इम्प्रूवमेंट के साथ आता है|Improved keyboard editing and selection-
अब कमांड प्रॉम्प्ट में टेक्स्ट को सिलेक्ट करना आसान हो गया है| अब आप आपके परिचित Ctrl+C  और Ctrl+V किबोर्ड शॉर्टकट्स से कॉपी और पेस्ट कर सकते है और CTRL+F से Find का डायलॉग बॉक्स ओपन कर सकते है|
  • Ctrl + A   –  करंट लाइन में सभी टेक्स्ट को सिलेक्ट करने के लिए
  • Ctrl+C (or Ctrl+Insert)  -  सिलेक्टेड टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए
  • Ctrl+V (or Shift+Insert)  -  कॉपी टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
  • Ctrl + Shift Command_Prompt_Windows10+ Left / Right –  कर्सर को किसी वर्ड के लेफ्ट या राइट पर मूव करने के लिए
  • Shift + Home / End – करंट लाइन के शुरुआत या अंत पर कर्सर को लाने के लिए

Mark mode-
मार्क मोड में आप टेक्स्ट को ब्लॉक में कॉपी कर सकते है| यह दुसरे नोटपैड एप्लीकेशन की तरह टेक्स्ट के सिलेक्शन को इनेबल करता है|Ctrl + M – मार्क मोड को इनेबल करने के लिए

Word wrap-
विंडोज के पिछले वर्जन के विपरीत, विंडोज 10 में जब आप कमांड प्रॉम्प्ट विंडो का आकार बदलते है, तब यह अपने आप विंडो की विड्थ में टेक्स्ट को फिट करने के लिए टेक्स्ट रैप करता है|

Full Screen Mode-
अगर आप कमांड प्रॉम्प्ट में तुरंत फुल स्क्रीन चाहते हैं, तो सिर्फ Alt+Enter की प्रेस करें और इस फुल स्क्रीन से बाहर आने के लिए भी Alt+Enter की प्रेस करें|

Transparency-
अब आप कमांड प्रॉम्प्ट का कलर बदल सकते है और इसकी विंडो को परदर्शी कर सकते है| इसके साथ ही आप 30% से 100% तक कमांड प्रॉम्प्ट की ट्रांसपेरेंसी सेट कर सकते है| इसके लिए कमांड प्रॉम्प्ट के टाइटल बार पर राइट क्लिक करें और पहले Properties और बाद में Colors टैब को सिलेक्ट करें|
  • CTRL + SHIFT + Plus (+)  - ट्रांसपेरेंसी बढ़ाने के।
  • CTRL + SHIFT + Minus (-)  - ट्रांसपेरेंसी को कम करने के लिए।


The Edge Browser:
edge_browser_windows10माइक्रोसॉफ्ट ने नए एज ब्राउज़र से अपना पुराना वेब ब्राउज़र इंटरनेट एक्सप्लोरर को रिप्लेस किया है| एज ब्राउज़र आपको फास्ट और मॉडर्न वेब सर्फ करने का तरीका देता है| यह Cortana के साथ इंट्रीग्रेटेड है और इसमें रीडिंग मोड, सोशल शेअर बटन और हब है|
किसी इमेज के लिए किसी एक वेबसाइट पर जाने की जरूरत नही| हैंडी एड्रेस बार में अपने सर्च को एंटर करे और अपना टाइम बचाएं| आपको सर्च के सुझाव वेब सें इंस्टेंट सर्च रिजल्ट्स और अपनी ब्राउज़िंग की हिस्ट्री तुरंत मिल जाएगी|अगर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर में वेब पेज को ओपन करना चाहते है, तो आप बस मेनू बटन में Open with Internet Explorer को क्लिक करना है|


Store:
Store_windows10आप अपने पीसी, टैबलेट, या फोन पर स्टोर में ब्राउज़ सकते है और आसानी से गेम्स, म्यूजिक, मूवीज और टिवी शोज के फ्री या पेड एप डाउनलोड कर सकते है| स्टोर में सैकडो ऐप है, जो आपको संपर्क में रहने के लिए, बहुत कुछ बाते करने के लिए, गेम्स और मनारंजन के लिए उपलब्ध है|स्टोर शुरू करने के लिए Start पर जाएं और Store सिलेक्ट करें या फिर टास्क बार के फिर आइकन को क्लिक करें|




Xbox app:
विंडोज 10 एक्सबॉक्स ऐप के साथ आता है, जो आपके दोस्तों को एकसाथ लाता है, गेम्स खेलने के लिए| एक्सबॉक्स एप्लिकेशन गेम्स के पेज पर आप आगामी खेल के अपडेट के बारे में जान सकते है, नये फीचर्स को जान सकते है और आगामी गेम्स के क्लिप और ट्रेलर भी देख सकते है|एक्सबॉक्स एप्लिकेशन शुरू करनके लिए Start  > Xbox 


A new look for settings:
settings_windows10Start > Settings पर जाएं| यहाँ से आप सेटींग के कैटेगरीज को ब्राउज़ कर सकते है, या जो सर्च करना चाहते है वह सर्च कर सकते है| इसमें Control Panel के एडवांस ऑप्शंस शामिल है| यहाँ से आप लॉक स्क्रीन को पर्सनलाइज कर सकते है, डिफ़ॉल्ट थीम में से किसी को सिलेक्ट कर सकते है, डेस्कटॉप का कलर और बैकग्राउंड बदल सकते है|



Use your PC like a tablet:
Tablet mode विंडो को आसान बनाता है और टच डिवाइस को अधिक सहज बनाता है या फिर जब आप किबोर्ड या माउस का इस्तेमाल नही करना चाहते है तब इसे इनेबल करें| Tablet mode को ऑन करने के लिए टास्कबार पर Notification पर क्लिक करें और action center पर जाएं और Tablet mode को सिलेक्ट करें|

Make your PC easier to use:
विंडोज 10 को अधिक एक्सेसिबल बनाने कलए अपने पीसी को सेट करने के लिए बस कुछ ही स्टेप्स उठाने है| Settings में Ease of Access के कई सारे ऑप्शंस उपलब्ध है| Start > Settings > Ease of Access| Ease of Access मे आपको Magnifier, contract, keyboard, mouse और अन्य ऑप्शंस मिल जाएंगे|


Action Center:
Action Center_ windows10आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले सेटिंग और एप्लिकेशन को एक्सेस देने के लिए Action center में आपको ऐप नोटिफिकेशन के साथ क्विक नोटिफिकेशन की खोज कर सकते है| Action Center को ओपन करने के लिए टास्कबार के राइड साइड के Notification आइकॉन पर क्लिक करें या Win + A की प्रेस करें|
Action Center विंडो में कोनसे ऐप का नोटिफिकेशन चाहिएं यह कस्टमाइज़ करने के लिए Settings--> System > Notifications & actions पर जाएं|





Mail and Calendar:
Mail and calander_ Windows10मेल और कैलेंडर आपको आपके ईमेल के साथ अप-टू-डेट रहने के लिए मदद करते है, शेड्यूल मैनेज कर सकते है, लोगो के साथ टच में रह सकते है| यह जलद गती सें कम्यूनिकेट करने और आपके सभी अकाउंट से महत्वपूर्ण बातो पर फोकस करने के लिए मदद करता है| यह Office 365, Exchange, Outlook.com, Gmail, Yahoo और अन्य पॉपुलर ऐप्लीकेशन को सपोर्ट करता है|




Get your work done faster with Quick access:
डिफ़ॉल्ट रूप से विंडोज 10 में, फाइल एक्सप्लोरर एक Quick Access folder के रूप में ओपन होता है| यहाँ आप फ्रीक्वेंट फ़ोल्डरों, रिसेंट फाइल देख सकते है| हर बार एक ही फ़ोल्डर, फाइल या डॉक्युमेंट्स को एक्सेस करने के लिए लगने वाले हर किमती मिनट बचाने के लिए quick access का इस्तेमाल करें|
Quick Access में किसी भी फोल्डर को पीन करने के लिए उसपर राइट क्लिक करें ओर Pin to Quick Access को सिलेक्ट करें या फिर इस फोल्डर को Quick Access फ़ोल्डर में ड्रैग एण्ड ड्रॉप करें|

विंडोज 10 को लांच हुए जादा समय नही हुआ है और इसके अभी भी कई फीचर्स मालूम होना बाकी है| यकिन माने उपर दिए गए विंडोज 10 के फीचर्स आइसबर्ग जैसे एक तिहाई मात्र है| अगर आप विंडोज १० के कुछ और इंटरेस्टींग फीचर्स के बारें मे जानते है तो जरूर शेयर करें|
author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana