Featured

    Featured Posts

वर्ड डॉक्‍यूमेंट को आसानी से समझने के लिए बुलेट और नंबर लिस्‍ट को नया रूप दे

इनफॉर्मेशन को समझने के लिए अगर उसे लिस्ट मे अरेंज करे तो वह समझFormat Bullets and Numbers Used In A List in wordने के लिए बहुत आसान बन जाती हैं| डॉक्युमेंट्स में लिस्ट बहुत उपयोगी बात होती है| किसी बात को संक्षेप में प्रकट करने के अलावा लिस्ट डॉक्युमेंट्स को समझने के लिए भी उपयोगी होती है| डॉक्युमेंट्स में बुलेट लिस्ट और नंबर लिस्ट होती है| अगर आपके पास सूचना सीक्वेंस मे है तो लिस्ट आवश्यक है| और अगर आप सीक्वेंस के बारे जादा चिंता नही करते, तो बुलेटेड लस्ट बेहतर हो सकती है|
जब आप वर्ड मे लिस्ट के साथ काम कर रहे होते है, तब वर्ड जैसे आप टाइप करने लगते है तब वह बुलेट या नंबर लिस्ट को स्पेस देने के बाद ऑटोमेटिक फॉर्मेट करता है| आप इस मोजूदा बुलेट या नंबर लिस्ट के फॉर्मेट को बदल सकते है|

Change the style, color, or font size of bullets:
  • बुलेटेड लिस्ट जिसे आपको फॉर्मेट करना है वह सिलेक्ट करें|
bullete list in Word






  • Home टैब में Paragraph सेक्शन में Bullets के सामने के डाउन एरो को क्लिक करें|

  • Change Bullete Style in Word 1











  • Define New Bullet को क्लिक करें और फिर Font को क्लिक करें|

Change Bullete Style in Word 2









  • Font पॉप-अप मेनू में फॉन्ट कलर, साइज और स्टाइल को सिलेक्ट करें और फिर OK को दो बार क्लिक करें|



Add picture bullets or symChange Bullete Style in Word 2bols to a list:
  • बुलेटेड लिस्ट जिसमें आप पिक्चर या सिंबल एड करना है वह पूरी सिलेक्ट करें|
  • Home टैब में Paragraph सेक्शन में Bullets के सामने के डाउन एरो को क्लिक करें|
  • Define New Bullet को क्लिक करें और Symbol या Picture को क्लिक करें|
  • आप जो भी चाहते है वह पिक्चर या सिंबल सिलेक्ट करें और फिर OK को दो बार क्लिक करें|
Change Bullete Style in Word 4





Change the style, color, or font size of numbers:
  • नंबर लिस्Change Number Style in Word 1ट जिसे आपको फॉर्मेट करना है वह सिलेक्ट करें|










  • Home टैब में Paragraph सेक्शन में NumChange Number Style in Word 2bered List के सामने के डाउन एरो को क्लिक करें|
  • Define New Number Format को क्लिक करें|
  • अब Define New Number Format  कि विंडो ओपन होगी|
  • यहाँ जो चाहे नंबर स्टाइल को सिलेक्ट करें|
  • फॉन्ट को बदलने के लिए Font बटन पर क्लिक करें|
  • फिर Font कि पॉपअप विंडो ओपन होगी, यहाँ फॉन्ट कलर, साइज और स्टाइल को सिलेक्ट करें बाद में OK को दो बार क्लिक करें|



Change numbering in a numbered list:
किसी लिस्ट में नंबरिंग कि सीक्वेंस बदलना सिर दर्द हो सकता है, लेकिन निम्न चरणों का उपयोग कर आप होनी वाली परेशानियों से बच सकते है –
Change Numbering Value in Word 1

  • जिन नंबर को बदलना है वह सिलेक्ट करें|
  • Home टैब में Paragraph सेक्शन में Numbered List के सामने के डाउन एरो को क्लिक करें|
  • Set Numbering Value को सिलेक्ट करें|
  • Set value to बॉक्स में जिस नंबर से लिस्ट शुरू करना चाहते है वह सिलेक्ट करें|
  • आखिर मे OK को क्लिक करें|
Change Number Style in Word 3




Change bullet indents:
बुलेट या नंबर इंडेंट को फाइन ट्यूनिंग करने में लिंस्ट के बुलेटस/नंबर कि पोजीशन बदलना या बुलेट/नंबर और टेक्स्ट के बिच कि स्पेस को बदलना शामिल हैं| ऐसे –
  • बुलेट या नंबर लिस्ट सिलेक्ट करें|
  • उसपर राइट क्लिक करें और Adjust List Indents को सिलेक्ट करें|
Adjust List Indents in Word 1






Adjust List Indents in Word 2
  • मार्जिन से बुलेट इंडेंट का डिस्टेंस Number position से बदले और Text indent से बुलेट और टेक्स्ट का डिस्टेंस बदले|
  • OK पर क्लिक करें।



अगले पोस्ट में हम कीबोर्ड के साथ नंबर लिस्ट को कैसे बनाए यह सिखेंगे।

  •  
author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana