Featured

    Featured Posts

नेट सर्फिंग में अविश्वसनीय बातों को आसान बनाते यह ग्रेटेस्ट ब्राउज़र एक्सटेंशन

पिछली पोस्ट “इन शक्तिशाली ब्राउज़र एक्सटेंशन सें आपके ऑनलाइन ब्राउजिंग को सुरक्षिGreatest Browser Extensions.त करें" में मैने ब्राउज़र के एक्सटेंशन कि लिस्ट शेयर कि थी जो आपके ब्राउज़र को अधिक सुरक्षित बनाते हैं|अब इस पोस्ट में मैं ऐसे कुछ ग्रेट ब्राउज़र एड-ओन को शयर करने वाला हूँ जो आपको एक स्मार्ट इंटरनेट युजर बनाएंगे| यह ब्राउज़र एक्सटेंशन्स आपको तेजी से और स्मार्ट काम करके समय बचाने के लिए मदद करते है|

1) Page/Image Capture:
a) Awesome Screenshot:
Awesome Screenshot Browser extensionAwesome Screenshot नि: शुल्क एक्सटेंशन है, जो किसी भी वेब पेज को, या उसके किसी पार्ट को कैप्चर करता हैं| इसमें आप कमेंट्स, एनोटेशन, सेंसिटिव इन्फार्मेशन को एड कर सकते हैं| यह उपयोग करने में आसान हैं, सिर्फ कैमरें के लेंस आइकन को क्लिक करें और Visible Part of Page, Capture Selected Area और Capture Entire Page में सें एक ऑप्शन का चयन करें| कैप्यर हो जाने के बाद, फिर इसे क्रॉप कर सकते हैं, इसमें शेप और टेक्स्ट एड कर सकते हैं और इसे ब्लर कर सकते हैं| बाद में इस स्क्रिन शॉट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर सकते हैं|
प्राप्त करें Awesome Screenshot:
b) Project Naptha:
Project Naptha Browser Extensionप्रोजेक्ट नेफ्था गूगल क्रोम वेब ब्राउज़र के लिए सबसे कुल एक्सटेंशन में से एक है। यह ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करता है| प्रोजेक्ट नेफ्था के साथ आप वेब के किसी भी इमेज के भीतर के टेक्स्ट को सिलेक्ट, कॉपी, एडिट और डिलीट कर सकते हैं| आप नार्मल तरीके सें टेक्स्ट को सिलेक्ट कर सकते है| इसके कॉन्टेक्स्ट में इमेज के अंदर के सभी टेक्स्ट को कॉपी, सिलेक्ट और हाइलाइट करने जैसे सभी कॉमन ऑप्शंस हैं|
प्राप्त करें Project Naptha:


2) Reading/Offline Reading:
a) Clearly:
Clearly Browser extensionEvernote दवारा बनाया गए Clearly उपयोग के लिए आसान ब्राउज़र का एड-ओन है, जो आपको वेब पर आपके फेवरेट कंटेंट को बिना किसी वेब डिस्ट्रक्शन के पढ़ सकते है| एवरनोट का Clearly सिर्फ कंटेंट को छोड कें अनवॉन्टेड एडवरटाइजमेंट, नेविगेशन बार और अन्य डिस्ट्रक्शन को एक क्लिक के साथ रिमूव करता है ताकि आप साफ और स्पष्ट पढ़ पाएं| इसके साथ ही अगर आप को कोई आर्टिकल पसंद आता है तो आप इसे तुरंत जब चाहें पढ़ने के लिए Evernote मे सेव कर सकते हैं।
प्राप्त करें Clearly:

b) Readability:
Readability Browser ExtensionReadability गूगल क्रोम के लिए एक नि: शुल्क वेब ऐड-ओन है| यह ग्रेट रिडींग एक्सपीरियंस देने के लिए किसी भी वेब पेज को वर्चूअली क्लीन और कम्फ़र्टेबल रिडींग व्यू में बदल देता है| आप किसी आर्टिकल को बाद में पढ़ने के लिए सिंक कर सकते है| Readability आपको कहीं भी, कभी भीं पढ़ने के लिए फ्लेक्सिबिलिटी देकर अपने वेब ब्राउज़र पर काम करता है। इस क्रोम में एड करने बाद इसमें आपकों Read Now, Read it later और Send to Kindle यह तीन ऑप्शन दिखेंगे|
प्राप्त करें Readability:


3) Interface/Utilities:
a) Stylish
Stylish Browser Extensionआप किसी वेब साइटका एक जैसा लूक देखकर ऊबग गए है और आप इस वेब साइट को अलग स्टाइल में देखना चाहते हैं? तो आपको Stylish एड-ओन को जरूर इस्तेमाल करना चाहिएं| Stylish गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, ऑर्कुट, और कई अन्य साइटों पर आसानी से नए थीम्स और स्किन्स को इंस्टॉल करता है| वेब साइट के लूक को कस्टमाइज़ कर के आप ब्राउज़िंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते है| यहाँ वेब साइट के लूक और फिल को कस्टमाइज़ करने के लिए हजारों थीम्स मौजूद है|
प्राप्त करें Stylish:


b) Panic Button:
Panic Button Browser Extensionयदि आप सामने ही अपने कंप्यूटर पर काम कर रहे है, तो संभावना है कि आपने कइ ऐसे टैब को ओपन किया होगा जो आप अचानक आए अपने बॉस या किसी विजिटर को दिखाना नही चाहतें| इस Panic Button ऐड-ओन को थैक्स दें, यह जल्दी से एक सिंगल क्लिक के साथ आपके पर्सनल ब्राउज़र टैब छुपाता है और बाद में उन्हें रिस्टोर करता है।
आप अपने टैब को छिपने के लिए एक हॉट की सेट कर सकते हैं और इसके साथ क्लोज किए टैब को पासवर्ड से प्रोटेक्ट्स भी कर सकते है, जिससें केवल आप ही उन्हे बाद में रिस्टोर कर सके|

प्राप्त करें Panic Button:


4) Productivity:
a) Todoist:
Todoist Browser ExtensionTodoist एक और व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जान वाला टास्क मैनेजर है। यह आसानी से आपके पर्सनल, प्रोफेशनल और शेयर्ड काम की सूचियों को आपके पसंदीदा ब्राउज़र से मैनेज करता है| आप किसी वेब पेज को टास्क के रूप में एक क्लिक के साथ सेव कर सकते है और यह युआरएल तुरंत सभी Todoist प्लेटफॉर्म पर सेव हो जाएगा| किसी नए टास्क को एड करते समय इसमें ड्यू डेट, रिमाइंडर के लिए डेट और टाइम के साथ ऑप्शनल मोबाइल पूश नोटिफिकेशन भी सेट कर सकते है| इसके 15 से जादा ऐप्स और एक्सटेंशन सें इस टास्क को मोबाइल डिवाइस, वेब ब्राउज़र, इनबॉक्स के साथ कही भी एक्सेस किया जा सकता है|
प्राप्त करें Todoist:


b) Any.do Extension:
Any do Browser Extensionवेब सर्फिंग के दौरान अगर आपको काम का कोई आइडिया आया, तो Any.do से तुरंत टाइपिंग या स्पीच रिकग्निशन से टाक्स बना सकते है| साथ ही इसमें नोटस् और फाइल्स को एड कर सकते है, टास्क और लिस्ट के साथ मिलकर काम कर सकते है, रिमाइंडर सेट कर सकते है, सिधे कॉल कर सकते है और टास्क को कई प्लेटफॉर्म पर सिंक कर सकते है|
यह सर्विस के साथ सिंक हो सकता है, नए आइटम को ड्रैग और ड्रॉप से एड कर सकते है और नोटस् को एड कर सकते है| यह एंड्रॉयड और आईओएस के लिए भी उपलब्ध है। लेकिन Any.DO केवल क्रोम के लिए उपलब्ध है।
प्राप्त करें Any.do:


c) Google Translate:
Google Translate Browser Extensionजब आप वेब ब्राउज़ कर रहे है होते है, तो आपको अलग भाषा में कुछ उपयोगी जानकारी मिल सकती है। लेकिन चिंत न करें, गूगल किसी भी भाषा में अनुवाद कर सकता हैं।
आपको जो टेक्स्ट को ट्रांसलेटर करना चाहते है वह सिलेक्ट करें और फिर ट्रांसलेट आइकान को क्लिक करें| इसके साथ ही राइट क्लिक करके Google Translate चुन सकते है| अगर बिना किसी टेक्स्ट को हाईलाइट किये ब्राउज़र विंडो के ऊपर के काइकन को क्लिक किया तो यह पुरे वेब पेज को ट्रांसलेट कर देगा|
प्राप्त करें Google Translate:


d) Google Dictionary (by Google):
Google Dictionary Browser Extensionगूगल की यह एक मुक्त डिक्शनरी एक्सटेंशन है, जो वेब पेज पर किसी शब्द की परिभाषा को देखने की सुविधा देता है। किसी भी वेबपेज पर किसी भी शब्द को डबल क्लिक करें, और फिर आपको परिभाषा के साथ एक पॉप-अप दिखाइ देगा। या फिर टूल बार में शब्द के लिए सर्च करें| यह कई भाषाओं को सपोर्ट करता है।
प्राप्त करें Google Dictionary:

e) Detox:
Detox Browser Extensionअगर आप यह सोच रहें कि फेसबुक में वही वही बाते है और आप इसमें और कुछ नया जोड़ना चाहते हैं, तो डिटॉक्स का उपयोग करें। यह फेसबूक फीड कि जगह हैकर न्यूज़, डिजाइनर और टेक न्यूज़, प्रोडक्ट हंट और अन्य पॉजिटिव डिस्ट्रैक्टिंग को भर देता है| इसे आप आसानी से ऑन और ऑफ कर सकते है|
प्राप्त करें Detox:


f) StayFocusd:
StayFocued Browser Extensionजब आप कंप्यूटर पर काम करने के लिए बैठतो तो, काम शुरू करने के पहले आपको और कई बाते करनी होती है जैसे – ईमेल चेक करना, फेसबूक स्टेटस अपडेट करना, ट्विटर, अपने आरएसएस फ़ीड को पढ़ना आदि| लेकिन अगर यह करते वक्त आपने समय का ध्यान नही रखा तो काम के कई घंटे बर्बाद हो सकते है|
StayFocusd गुगल क्रोम के लिए एक प्रोडक्टीवीटी टूल है, जो दुसरें वेब साइटपर समय कितना समय खर्च करना है यह तय करके आपको काम पर ध्यान केंद्रित रहने में मदद करता है| एक बार आपने यह समय सेट कर दिया तो इस समय के बाद काम के अलावा बाकी सारी साइटें पूरे दिन के लिए इनेक्सेसिबल हो जाएगी|
इसमें पूरी साइट, स्पेसिफिक सबडोमेन, स्पेसिफिक पाथ, स्पेसिफिक पेज या फिर स्पेसिफिक पेज के कंटेंट (वीडिओ, गेम्स, इमेज या फार्म आदि) को ब्लॉक करने के लिए कॉन्फ़िगर कर सकते है|

प्राप्त करें StayFocusd:


5) Images:
a) Enlarge thumbnails on mouse over:
Imagus Browser Extensionअब आप इमेज गैलरी को आसानी से ब्राउज़ कर सकते हैं, इसके लिए आप को सिर्फ माउस कर्सर को इमेज पर से घूमाना है और यह इमेज नए पेज पर लोड हुए बिना उनके पूर्ण आकार में एनलार्ज हो जाएगी| इमेज अगर विंडो में फिट नही बैठती है तो वे ऑटोमेटिक रिसाइज होती है| इसके लिए कइ एक्सटेंशन उपलब्ध है, उनमें से निचे कुछ है -

i) Imagus:



लेकिन यह एक्सटेंशन सभी वेबसाइट को सपोर्ट नहीं करते, बल्कि वे फेसबुक, ट्विटर, फ्लिकर, विकिपीडिया, अमेज़न, ईबे, गूगल, वर्डप्रेस या याहू जैसे कुछ लोकप्रिय वेबसाइट को ही सपोर्ट करते है|


b) Bulk Image Downloader:
Image Downloader Browser Extensionअगर आप अक्सर इंटरनेट पर इमेजेस को डाउनलोड करते हैं, तो यह एक्सटेंशन केवल आपके लिए है। इमेजेस को एक एक करने सेव न करें, बल्कि इस ब्राउजर एक्सटेंशन के एड्रेस बार के आइकन पर क्लिक करें और सभी इमेजेस एक साथ डाउनलोड करें| जब आप इस एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करते है, तो आप कौनसी इमेज डाउनलोड करनी है यह तय कर सकते है या फिर सभी इमेज एक साथ डाउनलोड कर सकते है|
प्राप्त करें Image Downloader:




6) Music and Video:
a) Video Downloader:
Video Downloader professional Browser Extensionजब आप किसी वेब साइट पर जाते है और इस वेब साइट का कोई वीडिओ आपको पसंद आया तो आप क्या करते है? अब आप इन एक्सटेंशन से, किसी भी साइट सें काई भी वीडिओ को आसानी से डाउनलोड कर सकते है या फिर बिना डाउनलोड किए वीडिओ कि लिस्ट में एड कर सकते है|
क्रोम के लिए
फ़ायरफ़ॉक्स के लिए


b) Turn Off the Lights:
Turn Off the Lights Browser Extensionक्या आपने कभी यह सोचा था कि आप अपने कंप्यूटर पर सिनेमा जैसे माहौल में वीडिओ देख सकते है? हाँ, यह Turn Off the Lights के साथ संभव है। यह ब्राउज़ एक्सटेंशन फ्लैश और एचटीएमएल 5 वीडियो को छोडकर स्क्रीन के बाकी आइटम को डीम कर करके वीडिओ देखने का सुखद अनुभव देता है|
ब्राउज़र के टूलबार या एड्रेस बार के लैंप के आइकन को क्लिक करकें पे फेड से डार्क हो जाएगा जिससे आप आटोमेटीक वीडिओ पर फोकस कर सकते हैं| आप सक्रीन डिमर कि ओपेसिटी को एडजेस्ट कर सकते है और कलर भी बदल सकते हैं|
प्राप्त करें Turn Off the Lights:


author

Author Name

Author Description!

Get Free Email Updates to your Inbox!

Post a Comment

www.CodeNirvana.in

Blog Archive

Powered by Blogger.

Translate

Total Pageviews

Copyright © HAR PRAKAR KI JAANKAARI HINDI MEIN | Blogger Templates | Designed By Code Nirvana